विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
World Environment Day: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर की ओर से प्रेषित स्टेट एक्शन प्लान की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) शिवचरण मीना ने बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत गुरुसर में मनरेगा कार्यस्थल पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। पौधारोपण के साथ शुरू हुए जागरूकता कार्यक्रम में प्राधिकरण सचिव शिवचरण मीना ने आमजन को पर्यावरण का महत्व बताते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के मकसद से विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी। Hanumangarh News
पर्यावरण संरक्षण हमारे बच्चों और आने वाली पीढिय़ों को एक बेहतर और सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। लगातार बढ़ता प्रदूषण सिर्फ मनुष्यों के लिए ही नहीं, बल्कि हमारी प्रकृति के लिए भी खतरनाक है। स्वस्थ और स्वच्छ प्रकृति मानव जीवन का आधार है। प्रकृति हमें जीवन जीने के लिए सभी जरूरी चीजें उपलब्ध करवाती है। ऐसे में इसका दोहन हमारे जनजीवन को प्रभावित कर सकता है।
सचिव शिवचरण मीना ने बताया कि हम छोटे-छोटे कदम उठाकर, जैसे कम पानी और बिजली का इस्तेमाल करना, कचरे को कम करना और उसका पुनर्चक्रण करना, पौधे लगाना, वाहनों का कम इस्तेमाल करना आदि के जरिए पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने में योगदान दे सकते हैं। स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और ऊर्जा संरक्षण जैसे उपायों को अपनाकर भी हम पर्यावरण की रक्षा में बहुत बड़ा योगदान कर सकते हैं। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच रामेश्वर कड़ेला सहित पंचायत कार्मिक एवं मनरेगा श्रमिक मौजूद रहे। Hanumangarh News
अज्ञात चोर 3 दिन तक चुराता रहा एक ही घर से सामान! मकान मालिक अनजान!