रेलवे स्टेशन की बढ़ाई सुरक्षा

Sirsa railway station

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा जिले के रेलवे स्टेशनों पर राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे पुलिस फोर्स ने सुरक्षा बढ़ा दी है। आतंकी  संगठन जैश ए मोहम्मद द्वारा हरियाणा में रेलवे स्टेशनों को बम ब्लास्ट व चार युवकों की आपस में बातचीत की सूचना मिलने पर सुरक्षा बढ़ाई है। जिसको लेकर रेलवे स्टेशन पर रात्रि के समय अतिरिक्त पेट्रोलिंग की जा रही है। वहीं दिन के समय स्टेशन पर आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है।

 संदिग्ध व्यक्ति पर रखी जा रही है नजर

रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी हुई है। विभाग व रेलवे अधिकारियों के निर्देश मिलने पर गश्त की जा रही है। इसी के साथ समय समय पर दिन व रात्रि के समय पेट्रोलिंग की जा रही है। स्टेशन पर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है। स्टेशन पर आने वाले ऐसे व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं टिकट बुकिंग केंद्र में आने जाने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

सुरक्षा के साथ ट्रेन रवाना

रेलवे स्टेशन से शनिवार रात्रि को 11 बजे सरसा चंडीगढ़ के लिए परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई। ट्रेन को सुरक्षा के साथ रवाना किया गया। रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे पुलिस फोर्स के करीब 80 पुलिस कर्मचारी व अधिकारी ड्यूटी पर तैनात रहे। पुलिस कर्मचारियों ने सभी कोच की गहनता से जांच की। इसके बाद ट्रेन हिसार के लिए रवाना हुई। रेलवे विभाग द्वारा जेईई मैन्स, नीट, एनडीए व अन्य परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सरसा यह स्पेशल ट्रेन चलाई गई। परीक्षा स्पेशल ट्रेन सोमवार को सुबह 8 बजे वापस सरसा पहुंचेगी।

रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा रखी जा रही है। इसी के साथ रात्रि व दिन के समय पेट्रोलिंग बढ़ाई है। रेलवे स्टेशन पर आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। शनिवार रात्रि को राजकीय रेलवे व रेलवे पुलिस फोर्स के 80 कर्मचारी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहे।
– जयवीर सिंह, इंचार्ज, राजकीय रेलवे पुलिस, सरसा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।