नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देशभर में राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 108 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,49,802 हो गयी है। स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.36 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1,896 रह गए हैं और इसी अवधि में कोरोना महामारी से एक मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,739 हो गयी है और मृत्युदर 1.19 फीसदी पर बनी हुई है।
देश में पिछले 24 घंटे में सात राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और शेष राज्यों में इनकी संख्या में कमी आयी है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में तीन सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 21 हो गयी। इस महामारी से अब तक 19,80,825 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक 26,522 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में केरल में एक सक्रिय मामला घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,186 रह गयी है, जबकि इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 67,56,807 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 71,574 पर बरकरार है।
कर्नाटक में 11 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 175 हो गई है। राज्य में इस महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 40,32,312 हो गई है और मृतकों की संख्या 40,309 पर स्थिर है। इसके अलावा, महाराष्ट्र में कोरोना के आठ सक्रिय मामले घटने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 94 रह गयी है। इस दौरान 19 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,585 तक पहुंच गयी है और इस अवधि में एक मरीज की मौत होने से राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,48,421 हो गया है।
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में तीन सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 51 हो गयी। इस महामारी से अब तक 20,97,153 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक कुल 21,532 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटे में नौ सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 34 रह गयी है। इस महामारी से अब तक 1,73,675 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक 1,975 मरीजों की जान जा चुकी है।
पंजाब में कोरोना के पांच सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 53 रह गयी। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 7,65,009 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 19,289 पर स्थिर है। इसके अलावा, ओडिशा और तमिलनाडु में कोरोना के क्रमश: दो-दो मामले बढ़े हैं जबकि राजस्थान, सिक्किम और उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक-एक नए मामले पाये गए हैं। राहत की बात यह है कि अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।