कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार लॉकडाउन के बावजूद ग्रीष्मकालीन फसलों के बुआई क्षेत्र में वृद्धि
नई दिल्ली (एजेंसी)। लॉकडाउन के बावजूद इस बार जमीन में नमी की अच्छी मात्रा के कारण पिछले साल की तुलना में ग्रीष्मकालीन फसलों की अधिक बुआई की गई है। कृषि मंत्रालय के जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार इस बार पिछले साल की तुलना में धान , दलहन और मोटे अनाजों के बुआई क्षेत्र में वृद्धि हुई है । पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान ग्रीष्मकालीन धान की बुआई 25.22 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस बार लगभग 34.73 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की गई है । दलहन की बुआई इस बार 5.07 हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान दलहन की बुआई 3.82 लाख हेक्टेयर में हुई थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।