श्रमिकों के बच्चों की छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी | Manohar Lal
- बेटियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए मिलेंगे 50 हजार रुपये
पलवल (सच कहूँ न्यूज)। पलवल में विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर सीएम मनोहर लाल ने भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश व देशवासियों को बधाई देते श्रमिकों के कल्याणार्थ अनेक घोषणाएं की। Manohar Lal
सीएम ने औद्योगिक श्रमिकों के बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति में अभूतपूर्व बढ़ोतरी करने की घोषणा की। वर्तमान में छात्रवृत्ति की राशि, जो 5000 रुपये से शुरू होकर 16000 रुपये तक दी जाती थी, वह अब 10000 रुपये से शुरू होकर 21000 रुपये तक दी जाएगी। वहीं सीएम ने ने श्रमिकों की स्नातक स्तर में शिक्षा प्राप्त कर रही बेटियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान करने के लिए 50 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की।
इसी प्रकार, श्रमिकों को साइकिल खरीदने हेतु 3000 रुपये की राशि बढ़ाकर 5000 रुपये करने, महिला श्रमिकों को सिलाई मशीन खरीदने हेतु 3500 रुपये की राशि बढ़ाकर 4500 रुपये करने की भी घोषणा की। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने क्रोनिक बीमारी होने पर श्रमिकों को स्वास्थ्यप्रद खान-पान हेतु 2000 रुपये प्रति माह दिये जाने की भी घोषणा की।
श्रमिक नगरों में बनेंगे 2000 फ्लैट | Manohar Lal
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि परिवार का पालन पोषण करने के लिए काम की तलाश में श्रमिकों को एक नगर से दूसरे नगर जाना पड़ता है, इसलिए उनकी सुविधा हेतु पहले चरण में फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत व यमुनानगर में प्रत्येक जिले में 500-500 फ्लैट उपलब्ध करवाये जाएंगे।
श्रमिकों की 11 बेटियों को प्रदान की इलेक्ट्रिक स्कूटी की चाबी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राजकीय श्रमिक दिवस राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों की स्नातक कक्षा की पढ़ाई कर रही प्रदेश भर की 11 बेटियों को इलैक्ट्रॉनिक स्कूटी की चाबी भी प्रदान की। जिनमें हिसार शहर निवासी पूजा पुत्री करतार सिंह, नूंह जिला निवासी मीनाक्षी पुत्री ललिता, महेंद्रगढ़ जिला की चार बेटियों क्रमश: गांव कोटिया निवासी प्रियंका पुत्री मोनिका देवी, बडोपुर निवासी नचिता
पुत्री मुकेश कुमार, दोहखेड़ा निवासी सोनम पुत्री मदनलाल, बडोपुर गांव की ही सबिता पुत्री बीरपाल को स्कूटी की चाबी भेंट की। इसके अलावा पलवल जिला के गांव बहीन निवासी प्रीति पुत्री माया देवी, हेमवती पुत्री चरण सिंह और कुसुम पुत्री सुखबीर सिंह, गढ़निया पट्टी पहाड़ी निवासी आरती पुत्री महेंद्र सिंह,गांव अलीमेव निवासी चंद्रावती पुत्री बनवारी लाल को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की चाबी प्रदान की गई। Manohar Lal
यह भी पढ़ें:– घर में घुसकर परिवार के सदस्यों पर किया हमला