पार्टी पर जुर्माना लगाना बदले की कार्रवाई: आब्राडोर

Mexico Leader, Blasts Campaign, Fine, Vengeance

यह बदले का कार्रवाई है। नेशनल इलेक्टोरल इंस्टिट्यूट
(आईएनई) पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रही है

मैक्सिको सिटी 21 जुलाई (Varta):

मैक्सिको के नव निर्वाचित राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने शुक्रवार को निर्वाचन प्राधिकरण के उनकी पार्टी पर लगाये गये एक करोड़ डालर के जुर्माने को बदले का कार्रवाई करार दिया है। ओब्राडोर ने राजधानी मैक्सिको सिटी में अपने कार्यालय के बाहर कहा, “यह बदले का कार्रवाई है। नेशनल इलेक्टोरल इंस्टिट्यूट (आईएनई) पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रही है। वह ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि वह सच्चाई को स्वीकार नहीं कर पा रही।”

ओब्राडोर ने कहा कि आईएनई के लगाये गये जुर्माने के खिलाफ उनकी वामपंथी पार्टी नेशनल रिजनरेशन मूवमेंट (मोरेना) अदालत का दरवाजा खटखटायेगी। बुधवार को आईएनई ने मोरेना पर एक न्यास के गठन को लेकर यह जुर्माना लगाया है। पार्टी का कहना है कि इस न्यास का गठन भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए किया गया। इसके विपरित आईएनई का कहना है मोरेना में पैसो के लेन-देन का हिसाब अपारदर्शी है और पार्टी ने नियमों का उल्लंघन किया है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।