तमिलनाडु: डीएमके के कोषाध्यक्ष के घर पर आयकर का छापा

Income, Tax, Raids

तमिलनाडु (एजेंसी)।आयकर विभाग के अधिकारी शुक्रवार रात से द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के कोषाध्यक्ष दुराई मुरुगन के वेल्लोर के कटपड़ी स्थित घर पर छापेमारी कर रहे हैं। इसके अलावा कटपड़ी किंगस्टन इंजीनियरिंग कॉलेज और दुराई मुरुगन बीएड कॉलेज में भी छापेमारी जारी है
डीएमके के कानूनी इकाई के संयुक्त सचिव परंथमन ने कहा, ‘जब हम चुनाव प्रचार अभियान से वापस लौटे तो तीन सदस्यों की एक टीम घर में मौजूद थी। जब हमने उनसे पूछा कि वह क्यों आए हैं तो अधिकारियों ने कहा कि वह आयकर विभाग से हैं और घर की तलाशी लेना चाहते हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हालांकि उनके पास जो सर्च वारंट था वह उन्हें घर की तलाशी लेने का अधिकार नहीं देता है।’ पार्टी का आरोप है कि अधिकारी आयकर विभाग की धारा 131 के तहत छापा मारने आए हैं जबकि इस धारा के अतंर्गत आपको संबंधित व्यक्ति को समन देना होता है और छापेमारी के लिए समय देना होता है। यह छापा राजनीतिक रूप से प्रेरित है और अधिकारी कानून का पालन नहीं कर रहे हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

Income, Tax, Raids