फर्जी बिलिंग करने वाले गिरोह पर आयकर का छापा

ITR filing 2024
ITR filing lessons for FY 2024: जो पहली बार भर रहे हैं टैक्स, वो जान लें ये सबक, आपके लिए हैं बहुत जरूरी!

नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने फर्जी बिलिंग करने वाले एक गिरोह के दिल्ली एनसीआर, हरियाणा , पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में स्थित 42 ठिकानों पर छापेमारी कर 500 करोड़ रुपये की बिलिंग का खुलासा किया है। विभाग ने आज यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि कुल लोग मिलकर इस नेटवर्क का संचालन कर रहे थे। कल की गयी छापेमारी की कार्रवाई में 2.37 करोड़ रुपये नकद और 2.89 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किये गये हैं और 17 लॉकरी भी पाये गये हैं जिसे अभी खोला जाना है। छापेमारी के दौरान इस नेटवर्क के पूरे तंत्र का खुलासा हुआ है और इनके फर्जी बिलिंग के लाभार्थियों में कंपनियां भी शामिल है। इस दौरान ऐसे दस्तावेज जब्त किये गये हैं जिससे होटलो में ठहरने के 500 करोड़ रुपये की एंट्री है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।