Income Tax Raid: बड़े कारोबारियों पर इन्कम टैक्स की रेड

Meerut News
Income Tax Department Raid: मेरठ के इस बड़े बिल्डर्स पर डाली आयकर विभाग ने रेड! खंगाले कई ठिकाने!

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजधानी जयपुर में अक्षत और अंकूर ग्रुप पर गुरुवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की। आयकर विभाग की टीम ने सुबह ग्रुप के 11 ठिकानों पर रेड की। इसके साथ ही दस्तावेज और अन्य सामान जब्त किए। समूह की बगरू, बिंदायका और कानोता स्थित फैक्ट्रियों में आयकर की टीमें सर्च कर रही हैं। साथ ही बनीपार्क और बापू नगर स्थित घर पर भी कार्रवाई की जा रही है। दोनों ग्रुप बिल्डिंग में लगने वाले पाइप का निर्माण करते हैं। साथ ही रियल एस्टेट के बड़े व्यापारी हैं। Income Tax Raid

आयकर के अधिकारी समूह के नंदकिशोर जैन, सुनील जैन, अंकित जैन, अक्षत जैन, पदमचंद जैन और जुगल से पूछताछ कर रहे हैं। जानकारी अनुसार, ग्रुप ने आयकर में धांधली कर बड़ा पैसा सेव कर लिया है। आयकर के अधिकारियों ने बताया कि सर्च सुबह 8 बजे से शुरू हुई है। अभी टीम के पास जो लीड थी उस आधार पर जांच की जा रही है। टीम के हाथ जैसे ही तथ्य लगेंगे टीम जांच का दायरा बढ़ाएगी। Income Tax Raid

Salary Hike: 300% बढ़ी इस कर्मचारी की सैलरी, ख़ुशी से हुआ ‘पागल’!