Raid: कांग्रेस के पूर्व विधायक के यहां आयकर के छापे

tax

कुमारी सैलजा ने की आलोचना

(Income tax raid on Congress MLA)

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक ललित नागर और उनके समर्थकों के यहां हुई आयकर विभाग की छापेमारी की आलोचना करते हुए हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने आज आरोेप लगाया कि यह
कार्रवाई सिर्फ राजनीतिक द्वेष की भावना से की गई है। (Income tax raid on Congress MLA) उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि कांग्रेस के जनता से जुडे मुद्दे उठाने से अपना पदार्फाश होते देख मनोहर लाल खट्टर सरकार पूरी तरह बौखला गई है और इसी बौखलाहट में कांग्रेस नेताओं को परेशान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

कुमारी सैलजा ने कहा कि देश की जांच एजेंसियां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र और प्रदेश की सरकार बार-बार इन जांच एजेंसियों का प्रयोग अपने विरोधियों को परेशान करने के लिए कर रही है।

  • श्री नागर के यहां पहले भी इन एजेंसियों की तरफ से छापेमारी की जा चुकी है।
  • इन्हें कुछ नहीं मिला और ना ही अब चार दिन की कारवाई में कुछ मिला।
  • सरकार ऐसी छापेमारी करवाकर केवल जनता का ध्यान अपनी विफलताओं से हटाना चाहती है।
  • पूरी कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ श्री नागर के साथ खड़ी है।
  • ऐसी ओछी हरकतों से जनता की आवाज को उठाने से पार्टी को नहीं रोका जा सकता।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।