देश भर में 50 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। आज आयकर विभाग की टीम ने देश के 7 राज्यों में छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह छापेमारी राजनीतिक फंडिंग को लेकर की गई है। यूपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर छापेमारी की गई है। उधर राजस्थान के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानों पर इनकम टैक्स (Income Tax Raid) के छापे पड़े। बताया जाता है कि राजेन्द्र यादव अशोक गहलोत के करीबी मंत्री है।
अपडेट
- राजस्थान में मिड डे मील पर आयकर छापेमारी
- देशभर में 50 से ज्यादा आयकर छापेमारी
- जयपुर में भी कारोबारियों के ठिकानों पर रेड।
- राजस्थान के मंत्री राजेंद्र यादव की कोट पुतली में पोषाहार बनाने की फैक्टी में आयकर टीम की रेड।
- 300 पुलिस कर्मी, 100 वाहनों का भी आयकर छापेमारी में इस्तेमाल।
- राजस्थान, दिल्ली, महाराष्टÑ, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, यूपी में छापेमारी।
आयकर विभाग की यादव के परिवार के प्रतिष्ठानों पर छापे की कार्रवाई | Income Tax Raid
राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव के परिवार के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग ने आज सुबह छापे की कार्यवाही शुरु की हैं। आयकर विभाग ने सुबह राजस्थान, उत्तराखंड एवं गुड़गांव में श्री यादव के परिवार के प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापे की कार्रवाई गई। बताया जा रहा है कि मिड-डे मील की आपूर्ति में गड़बड़ी को लेकर कार्रवाई की गई। जांच जारी है और जांच के बाद और जानकारी मिल पायेगी। यादव के रिश्तेदारों की कोटपूतली स्थित राजस्थान फ्लेक्सिबल पैकिंग फैक्ट्री पर यह कार्रवाई चल रही है।
इस कार्रवाई के बाद यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमारे तीन ठिकानों पर बच्चों एवं परिवार का बिजनस हैं और वहां पर आयकर विभाग की सर्च चल रही है। यह सर्च राजस्थान, उत्तराखंड़ एवं गुड़गांव स्थित ठिकानों पर की जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सबके सामने हैं कि जिस तरह संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। जो कोई चीज गलत हैं तो हम तैयार है लड़ाई लड़ने के लिए। उन्होंने कहा कि सच्चाई छुपती नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया में हिम्मत होनी चाहिए कि सच्चाई जनता के सामने रखे लेकिन वह दिशा से भटकता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई अवैध रुप से काम करता है तो उसे पकड़ना चाहिए है, हम भी यही कह रहे, इसमे क्या दो राय है।
यह भी पढ़ें – अस्पताल में घुसे दो हाथी, लोग बोले-इलाज कराने आए हैं
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।