Income Tax : इन बैंकों पर आयकर विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में 1000 करोड़ की हेराफेरी का खुलासा

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने कर्नाटक के कुछ बैंकों में एक बड़ा आॅपरेशन करते हुए 1,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा किया है। आयकर विभाग ने कर्नाटक के सहकारी बैंकों पर छापा मारा है। इस छापेमारी में आयकर विभाग ने कथित अनियमितताओं का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को इसका खुलासा किया है। उल्लेखनीय है कि अगले महीने कर्नाटक विधानसभा चुनाव (कर्नाटक चुनाव 2023) भी होने वाले हैं और सभी राजनीतिक दल वहां प्रचार में जुटे हुए हैं।

सहकारी बैंक कर चोरी कर रहे थे

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इस छापेमारी की जानकारी देते हुए बताया है कि आयकर विभाग ने कई सहकारी बैंकों के 16 परिसरों में अपनी जांच की है। जांच 31 मार्च 2023 को शुरू की गई थी। आयकर विभाग को संदेह है कि ये बैंक अपने ग्राहकों की कर देनदारियों से बचने के लिए उनके विभिन्न व्यवसायों से पैसा निकाल रहे हैं। इस तलाशी के दौरान आयकर विभाग ने 3.3 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और 2 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण भी जब्त किए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।