Theft News: सिरसा में चोरी की घटनाओं से मचा हड़कंप

Sirsa News
सांकेतिक फोटो

बंद पड़े मकान से नकदी व सामान चोरी

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Theft News: शहर के अग्रसेन कॉलोनी गली नंबर 8 में एक बंद मकान से चोर नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस को दी शिकायत में अश्विनी कुमार ने बताया कि उसका दामाद व बेटी भादरा बाजार में खाई वाली गली में रहते हैं। उसने बताया कि पिछले कुछ समय से वे दिल्ली में रह रहे हंै और घर की देखभाल वह स्वयं करता है। Sirsa News

उसने बताया कि इसी का फायदा उठाकर चोर रात को घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर 8 जोड़ी पाजेब चांदी, 1 सिलेंडर, 1 इनवर्टर 2 बैटरी और घर में लगी टूटियां, घर में रखे पीतल के बर्तन चोरी कर ले गए। सुबह पड़ोस के लोगों ने घर का गेट खुला होने के बाबत सूचना दी। जब वह मौके पर पहुंचा तो अंदर कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। सामान संभाला तो उपरोक्त सामान गायब था। उन्होंने अपने स्तर पर आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

कथा सुनने गई महिला के गले से लॉकेट व चेन चोरी | Sirsa News

सरसा। रानियां रोड स्थित श्री तारा बाबा कुटिया में कथा सुनने गई महिला के गले से शातिर चोर सोने की चेन व लॉकेट चोरी कर ले गए। पुलिस को दी शिकायत में हुडा सेक्टर-3 निवासी अनीता कुमारी ने बताया कि वह तारा बाबा कुटिया में बीती 17 फरवरी को कथा सुनने के लिए गई थी। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर कोई उसके गले से सोने की चेन चोरी कर ले गया, जिसमें लॉकेट भी था। जब वह कथा सुनकर जाने लगी तो उसने गले में अपनी चेन संभाली, जोकि गायब मिली। उन्होंने अपने स्तर पर काफी लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

आरे से हजारों का सामान चोरी

सरसा। नटार रोड स्थित आरे से चोर हजारों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस को दी शिकायत में वार्ड नंबर 24 नोहरिया गेट निवासी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उसका नटार रोड पर लकड़ी का आरा है। उसने बताया कि बीती 20 फरवरी की शाम को वह आरे का गेट बंदकर घर आ गया। देर रात को चोरों ने दीवार फांदकर अंदर घुसकर दो बिजली की मोटर, एक लोहे का खराद मशीनरी का अड्डा, एक ग्राइंडर मशीन, एक कटर मशीन, टूल का सारा

सामान, बिजली का सामान जिसमें बिजली की तार के दो बंडल, चार बिजली के एक्सटेंशन बोर्ड, इसके अलावा कुछ अन्य औजार चोरी कर ले गए। सुबह जब वह आरे पर आया तो अंदर जाने पर उसे घटना का पता चला। सामान संभाला तो उपरोक्त सामान गायब था। उन्होंने अपने स्तर पर आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। Sirsa News

ढाणी में बने कमरे से सामान चोरी

सरसा। गांव मीरपुर रकबा के खेतों में बनी ढाणी से चोर हजारों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस को दी शिकायत में हुडा सेक्टर-20 निवासी गौरव मदान ने बताया कि बीती 21 फरवरी की शाम को वह अपने खेतों से वापस घर आ गया। देर रात को चोरों ने खेतों में बनी ढाणी के कमरे का दरवाजा तोड़कर 1 सिलेंडर, टॉर्च, म्यूजिक सिस्टम, कंपनी विरको के स्पीकर व होंडई कंपनी के स्टीरियो एक कुल किट, तार का बंडल, ग्राइंडर, एक पानी की मोटर चोरी करके ले गए।

सुबह जब वह खेतों में गया तो उसे घटना का पता चला। उन्होंने अपने स्तर पर आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Hathni Kund Barrage: हर साल करोड़ों खर्च होकर भी आखिर क्यों नहीं हो रहा है काम पूरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here