पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
बापौली/पानीपत (सन्नी कथूरिया) । बापौली में वीरवार सुबह घर पर काम कर रही है महिला को दो अज्ञात लोगों ने गोली मारी। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम ने घर पहुंचकर जांच कर नमूनें लिए। बापौली थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि बापौली गांव की रंजना (45) का तीन साल पहले पति राजकुमार से तलाक को लेकर केस चल रहा है। पति, सास-ससुर के साथ सोनीपत में रहते हैं। इकलौती बेटी एक आश्रम में रहती है। रंजना अकेली रहती है। रंजना घर पर छत पर काम कर रही थी। इसी दौरान दो गोली लगी। उसने घर ताला लगाया और गली में आकर शोर मचाया कि उसे गोली मार दी। पड़ोसियों को बस अड्डे तक छोड़ देने को बोली, लेकिन किसी ने सहयोग नहीं किया तो वे पैदल करीब 400 मीटर दूर तक अड्डे पर गई और आटो में बैठकर सामान्य अस्पताल पहुंची,जहां से उसे डाक्टरों ने पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। बाद में रंजना की हालत गंभीर होने के कारण उसे नीजि अस्पताल में दाखिल कराया गया।
मौके पर मिलें खून के दब्बें
थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे। घर में भी खुन के दब्बे मिलें है और रंजना एक पड़ोसी दुकानदार के बैंच पर बैठी थी। वहां खून मिला है। पड़ोसी ने भी बैंच से खून साफ कर दिया है। जांच की जा रही है कि रंजना को गोली किसने मारी है।
भाई को फोन कर दी गोली लगने की सुचना
घायल रंजना ने गोली लगने के बाद अपने भाई से बात की और उसे बताया कि उसकों दो लडकों ने गाली मार दी। और वों जाते-जाते कह कर गए है कि राज कुमार ने उसे गाली मरवाई है।
पुलिस ने खंगालें गलियों में लगे कैमरें
महिला को गोली लगने की सुचना मिलने के बाद थाना प्रभारी रामनिवास ने मौका मुआयना किया और सरपंच प्रतिनीधि शिवकुमार रावल व पुलिसकमीर्यों के साथ गांव की गलीयों में विभिन्न दुकानों पर लगें सीसीटीवी कैमरों की फूटेज चैक की। जिसमें घायल महिला अकेली ही जाती दिखाई दे रही है। आरोपीयों को ढुंढऩे के लिए पुलिस जांच में जूटी हुई है। वर्जन इस विषय में बापौली थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि घायल महिला के भाई की शिकायत पर एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।