मकान की छत गिरी, मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत, पांच गंभीर घायल

Incident
File photo

लोगों ने घायलों को मलबे से निकाल अस्पताल पहुंचाया, पुलिस भी मौके पर पहुंची

संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। संगरूर में मंगलवार सुबह एक मजदूर परिवार (Incident) के 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि अचानक मकान की छत आन गिरी और पूरा का पूरा परिवार मलबे में दब गया। पड़ोस के लोगों ने पहुंचकर इस परिवार को मलबे से निकाला। दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि बाकी 5 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल में जुटी है।

मूनक में सुबह करीब 5 बजे घटी घटना | Incident

संगरूर जिले के कस्बा मूनक में सुबह करीब 5 बजे यह घटना उस वक्त घटी, जब यहांं बाजीगर बस्ती में मुंशी राम अपने परिवार के साथ मकान में सो रहे थे। अचानक मकान की खस्ताहाल छत गिर गई, जिससे पूरा परिवार मलबे में दब गया। छत गिरने की आवाज सुनते ही पड़ोसी जमा हो गए व लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में से परिवार को बाहर निकालने का प्रयास किया।

परिवार को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां रिंकू व खुशी नामक दो बच्चों की मौत हो गई। मुंशी राम, पत्नी शीला देवी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। मलबे में फंसे लोगों की मदद करने के लिए पहुंचे ग्रामीण रांझा राम व पंचायत सदस्य काला राम भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल से पटियाला रेफर कर दिया गया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।