चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब समेत देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उत्तराखंड में बारिश से लोगों को भारी मुसिबत का सामना करना पड़ रहा है। जम्मू-कश्मीर की चिनाब नदी, हरियाणा की घग्गर नदी उफान पर है। हरियाणा में लगातार तीन दिन बारिश की संभावना जताई है। वीरवार से ही हरियाणा के कई क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने हरियाणा, राजस्थान समेत देश के कर्इं राज्यों में एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है।
भूस्खलन के कारण नैनीताल-भवाली मार्ग धंसा, यातायात बाधित
उत्तराखंड के नैनीताल-भवाली मार्ग पर अतिवृष्टि के कारण सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंसने से इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। अब वाहनों को दूसरे मार्ग से भेजा जा रहा है। नैनीताल और आसपास के इलाके में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बरसात के कारण नैनीताल-भवाली मार्ग का बड़ा हिस्सा पाइंस के पास भूस्खलन होने और बोल्डर गिरने से धंस गया। इससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। इस मार्ग पर कुछ पर्यटक अभी भी फंस हुए हैं।
मार्ग के धंसने की सूचना मिलने पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने भी मौके पर जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मार्ग पर अवाजाही ठप हो गयी है। वाहनों को अब ज्योलिकोट के रास्ते भवाली भेजा जा रहा है। भवाली और तल्लीताल पुलिस को उचित कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं।
सरसा के नोहर फीडर में दरार, फसल जलमग्न
हरियाणाा में सिरसा से होकर गुजरने वाली नोहर फीडर में बीती रात दरार आ गई जिससे साथ लगती नरमा,कपास व अन्य फसल जलमग्न हो गई। ठहर-ठहर कर हो रही बारिश से पहले ही फसलों में पानी खड़ा है वहीं फीडर में दरार से ओर जलभराव हो गया। नोहर फीडर मूलत:पड़ोसी प्रांत राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर तहसील क्षेत्र को जलापूर्ति करती है। किसान रामकुमार सहारण ने बताया कि फीडर में कटाव से सामने की लाइनिंग भी बह गई जिस कारण सामान्तर बह रही बरवाली नहर को भी खतरा पैदा हो गया।
संभावित खतरे के चलते 218 क्यूसिक क्षमता वाली बरवाली नहर में मात्र 140 क्यूसिक पानी प्रवाह किया जा रहा हैं। फीडर में आई दरार की शिकायत जब किसानों ने की तो विभाग ने नहराना हैड से जलापूर्ति बंद कर दी मगर इसके बावजूद जलबहाव अधिक होने के कारण फीडर में आया कटाव करीब सौ फुट चौड़ा हो गया। कटाव वाले स्थल पर मिट्टी की कमी होने के कारण शुक्रवार शाम को ट्रेक्टरों व जेसीबी के सहारे नहर को पाटने का काम विभाग ने शुरू किया।
राजस्थान: करौली में पांचना बांध का जलस्तर 255.40 मीटर पहुंचा
राजस्थान के करौली जिले में झमाझम बारिश के बाद 258.62 मीटर भराव क्षमता वाले पांचना बांध का जलस्तर 255.40 मीटर पहुंच जाने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में सपोटरा का कालीसिल बांध भी छलकने को लगभग तैयार है। बांध का जलस्तर अधिकतम 25 फुट के करीब पहुंच गया है। करौली के शहरी क्षेत्र में कई दिनों के बाद शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई। दोपहर में शुरू हुई बारिश शाम तक जारी रही। रुक-रुक कर हो रही बारिश से क्षेत्र के तापमान में गिरावट आ गई और मौसम सुहाना हो गया।
गौरतलब है कि जिले में करौली क्षेत्र इस मानसून सत्र में बारिश में पिछड़ा हुआ है। इस मानसून सत्र में जिले में सर्वाधिक बारिश मंडरायल क्षेत्र में 454 एमएम और करौली में 231 एमएम हुई है। बारिश के चलते क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री के बीच बना हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।