नाम चर्चा का आयोजन कर साध संगत ने मनाई खुशी।
- एक अति जरूरतमंद परिवार को दिया 1 महीने का राशन।
चंडीगढ़ (सच कहूँ/एम के शायना) डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास रणबीर इन्सां द्वारा पवित्र इलाही नारे के साथ की गई। इसके पश्चात कविराजों ने जन्ममाह से संबंधित सुंदर भजन बोलकर सतगुरू की महिमा का गुणगान किया। कविराजों ने सच्चा सौदा तारा अखियां दा, आया आया जी जन्म भण्डारा, आ गया अवतार महीना, अवतार महीना आ गया भजन गाए। जिस पर साध-संगत जमकर झूमी।
इस उपरांत कविराजों ने पवित्र ग्रंथ में से शब्दवाणी करके आई समस्त साध-संगत को निहाल किया। साध-संगत ने गुबारे हिलाकर और तालियां बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया। नामचर्चा में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी द्वारा भेजे गए पावन पत्र को साध-संगत में पढ कर सुनाया गया, जिसे साध-संगत ने पूरी श्रद्धा के श्रवण किया। नामचर्चा में साध-संगत के साथ आए नए जीवो को देख ऐसा लग रहा था कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई गई डेप्थ मुहिम का असर सब पर होने लगा है। अब वह दिन दूर नहीं जब नशा मुक्त समाज की रचना होगी। नामचर्चा में उपस्थित समस्त साध-संगत व आमजन ने हाथ उठाकर समाज को नशा मुक्त करने का प्रण किया।
वहीं नामचर्चा में ब्लॉक कमेटी द्वारा उपस्थित साध-संगत को 147 मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। साथ में अखंड सिमरन में भी ज्यादा से ज्यादा शामिल होने का आह्वान किया। अंत में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। जिसे साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया। नाम चर्चा के उपरांत एक अति जरूरतमंद परिवार को 1 महीने का राशन वितरित किया गया और बाद में उपस्थित साध-संगत को प्रसाद बांटा। इस मौके पर 15 मेंबर्स के जिम्मेवार अशोक गर्ग इन्सां, 15 मेंबर विक्की इन्सां, रवि इन्सां, धर्मपाल इन्सां, नरेंद्र इन्सां, ब्लॉक कमेटी के अन्य समितियों के जिम्मेवार व साध-संगत मौजूद रहीं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।