देश-विदेश में नामचर्चा आयोजित कर मनाया पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का 100वां पवित्र अवतार दिवस
सच कहूँ न्यूज सरसा/बुधरवाली/सलाबतपुरा/मानसा। डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज का 100वां पवित्र अवतार दिवस शुक्रवार को देश-विदेश में नामचर्चा आयोजित कर मनाया गया। शाह सतनाम जी धाम में हुई 100वें पवित्र अवतार दिवस की नामचर्चा में बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। पंजाब में सलाबतपुरा व मानसा और राजस्थान के बुधरवाली दरबार में बड़ी संख्या में साध-संगत ने नामचर्चा आयोजित कर पवित्र अवतार दिवस मनाया। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, महाराष्टÑ आदि राज्यों सहित विदेशों में कनाडा, आॅस्ट्रेलिया, अमेरीका, इंग्लैंड, साउदी अरब, इटली स्थित नामचर्चा घरों में भी नामचर्चा हुई।
शुक्रवार सुबह से बड़ी संख्या में साध-संगत शाह सतनाम जी धाम में पहुंचनी शुरू हो गई व चारों तरफ साध-संगत ही साध-संगत नजर आ रही थी।
शाह सतनाम जी धाम में पहुंंची बड़ी संख्या में साध-संगत
विश्व भर में साध-संगत ने रिकार्डिड वीडियो द्वारा पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की ओर से फरमा गए पवित्र भंडारे का सत्संग श्रवण किया।
वीडियो में पूज्य गुरू जी ने पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पवित्र जीवन व आप जी के मानवता पर किए उपकारों पर रौशनी डाली। इस मौके पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी ंइन्सां के पूजनीय माता नसीब कौर जी इन्सां व शाही परिवार के सदस्यों ने भी शिरकत की। नामचर्चा की समाप्ति पर साध-संगत को प्रसाद बांटा गया व लंगर खिलाया गया।
जरूरतमंदों को बांटा राशन व कंबल
उल्लेखनीय है कि पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज जी ने 25 जनवरी 1919 को जिला सरसा के गांव (पवित्र अवतार स्थली) श्री जलालआना साहब में पवित्र अवतार धारण किया। आपजी को 1960 में पूजनीय बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज ने पवित्र गुरगद्दी की बख्शिश की। पूज्य परम पिता जी ने देश भर में तीस वर्ष हजारों सत्संग फरमा 11 लाख से अधिक लोगों को गुरूमंत्र प्रदान कर नशा व अन्य सामाजिक बुराईयों से मुक्ति दिलाई और प्रभु से मिलने का सच्चा व सरल मार्ग दिखाया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।