सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पवित्र अवतार दिवस (15 अगस्त) पर्यावरण संरक्षण और मानवता भलाई कार्यों के नाम रहा। कोरोना महाबिमारी के चलते इस पवित्र अवसर पर शनिवार को देश-विदेश की साध-संगत ने अपने-अपने घरों में ऑनलाइन नामचर्चा सुनकर मुर्शिद-ए-कामिल का पावन अवतार दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया। इस दौरान शाह सतनाम जी धाम व देश-विदेश में आयोजित पौधा-रोपण अभियान के दौरान साध-संगत ने 6 लाख 25 हजार 798 पौधे रोपित किए। सरसा में पूज्य माता नसीब कौर जी इन्सां (पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पूज्य माता जी) व आदरणीय शाही परिवार के सभी सदस्यों, डेरा प्रबंधन समिति सदस्यों व साध-संगत ने भी अपने-अपने निवास पर पौधारोपण किया।
इस शुभ अवसर पर शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू नम्बरदार मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में साध-संगत ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया। रक्त देने के लिए लाइनों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे रक्तदानियों ने मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पूर्णत: पालन किया। ऑनलाइन नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने अपने-अपने घरों में बैठकर रिकॉर्डिड वीडियो के माध्यम से पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों को श्रद्धापूर्वक श्रवण किया। इस शुभ अवसर पर ब्लाक स्तर पर साध-संगत ने सैकड़ों जरूतमंद लोगों को एक-एक माह का राशन देकर उनकी मदद की। गौरतलब है कि साध-संगत पूज्य गुरु जी का पावन अवतार दिवस हर बार पौधारोपण व मानवता भलाई कार्यों के साथ मनाती है। अब तक साध-संगत 4 करोड़, 10 लाख 54 हजार से ज्यादा पौधे रोपित कर चुकी है, जो आज समाज को स्वच्छ वायु की सौगात दे रहे हैं।
वर्णननीय है कि 15 अगस्त 1967 के दिन पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने राजस्थान के जिला श्रीगंगानगर के गांव श्रीगुरूसर मोडिया की पावन धरती पर परम पूज्य बापू नंबरदार मग्घर सिंह जी के घर पूज्य माता नसीब कौर जी इन्सां की पवित्र कोख से अवतार धारण किया। डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने 23 सितम्बर 1990 को पूजनीय हजूर पिता जी को डेरा सच्चा सौदा की पावन गुरगद्दी बख्शिश की। पूज्य गुरु जी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों का खात्मा करने को वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान छेड़ा व मानवता भलाई के 134 कार्य शुरू किए। मानवता भलाई कार्यों में आज डेरा सच्चा सौदा के नाम 79 गिनीज वर्ल्ड रिकॉडर्स व एशिया बुक ऑफ़ रिकॉडर्स दर्ज हैं। इन वर्ल्ड रिकॉडर्स में से पूज्य गुरू जी के नाम रक्तदान, नेत्र जांच, महा सफाई अभियान, पौधारोपण, रक्तचाप (ब्लडप्रैशर) जांच, कोलेस्ट्राल जांच, डाइबीटिज जांच व दिल की इको जांच सहित विभिन्न क्षेत्रों में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स शामिल हैं। पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत दुनियाभर में किए गए पौधारोपण में चार विश्व रिकॉडर्स शामिल हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।