सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में रोबोटिक लैबस के बाद हाई स्कूलों में एक्स आर लैबस स्थापित | Sunam News
- विद्यार्थियों को मेहनत, हिम्मत व लगन से पढ़ाई करने का किया आह्वान | Sunam News
सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में एक और मील पत्थर स्थापित करते पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने विधानसभा हलका सुनाम अधीन आते सभी सरकारी हाई स्कूलों में 4डी विशेषता वाली एक्स आर लैबस का उद्घाटन किया, जिससे हलका सुनाम न केवल पंजाब बल्कि देश का पहला ऐसा हलका बन गया है, जिसके सभी हाई स्कूल इस अति आधुनिक सुविधा से लैंस हैं। Sunam News
शनिवार को सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़कियां) सुनाम में आयोजित रसमी उद्घाटन समारोह दौरान कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि हलके में शिक्षा को बुलन्दियों पर ले जाने के तय किए लक्ष्य को साकार करने के लिए अति आधुनिक टैक्नोलोजी का बरतने वाला यह एक्सटैंडैंट रिऐलटी (एक्स.आर) लैबस प्रॉजैक्ट जर्मनी कम्पनी मिराकल.9ड के सहयोग से शुरु किया गया है, जिससे हमारे विद्यार्थी अपनी रचनात्मक व गुणात्मक सोच को विकसत करते समय के साथी बनकर भविष्य में बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे। उन्होंने बताया कि सार्इंस जैसे विषय को रौचकता भरपूर बनाने में यह लैबस फायदेमंद साबित होंगी, जिसके तहत विद्यार्थी कलासरूम में बैठकर ही स्क्रीन पर संबंधित विषय वस्तु की 4 डायमैंशन के हर पक्ष को महसूस कर सकेंगे और सीमित समय में ही विषय के बारे में प्रयोगी तौर पर जान सकेेंगे।
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि इसके करीब 4 महीने पहले हलका सुनाम के सभी 18 सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूलों को अति आधुनिक रोबोट लैबोरेट्रियों से लैस किया गया था, जिसके अच्छे परिणाम सामने आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में पंजाब सरकार द्वारा राज्य में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के उद्देश्य से 1600 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, हिम्मत व लगन से पढ़ाई करने के लिए आह्वान किया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को जरुरी सुविधाएं मुहैया करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह महत्वपूर्ण प्रॉजैक्ट नैक्सजैन व इंडियन बैंक के सहयोग से मुकम्मल हो सका है। समारोह दौरान नैक्सजैन के सीईओ अमित सिंगला, चेयरमैन मार्केट कमेटी मुकेश जुनेजा, ओएसडी अंमृतपाल सिंह सिद्धू, मनप्रीत बांसल, नरिन्दर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। Sunam News
रचनात्मक और गुणात्मक सोच को विकसित कर समय का साथी बनेंगे विद्यार्थी: अमन अरोड़ा
छात्रा जसलीन कौर ने अपना तर्जुबा सांझा करते बताया कि वह रोबोटिक लैब से पिछले 4 महीनों से पढ़ाई कर रही है और इस सुविधा से देश के अन्य राज्यों के विद्यार्थियों के साथ निरंतर विचार कर उसका बौद्धिक विकास हो रहा है। कैबिनेट मंत्री ने बच्ची की प्रशंसा करते कहा कि हर बच्चे में कोई न कोई गुण है, जिसे तराशना समय की जरूरत है और हमारी सरकार इस दिशा में निरंतर ठोस काम कर रही है। Sunam News
इस मौके मिराकल.9ड के वैंचर बिलडर कृष्णा तोपरानी ने इस तकनीक के बारे में अध्यापकों व विद्यार्थियों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जबकि इंडियन बैंक के जनरल मैनेजर विजय सारंगी और मैनेजर संजय कुमार ने पंजाब सरकार व कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा का धन्यवाद किया। स्कूल प्रिंसीपल नीलम रानी ने धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें:– नेशनल नेटबॉल में तेलंगाना ने उड़ीसा को 39-14 के बड़े अंतर से हराया