विद्यालय के मुख्य द्वार व पुस्तकालय का उदघाटन

Mirapur
Mirapur विद्यालय के मुख्य द्वार व पुस्तकालय का उदघाटन

मीरापुर।(सच कहूं /कोमल प्रजापति) प्राथमिक विद्यालय कुतुबपुर में ग्राम प्रधान हज्जन सलमा द्वारा निर्मित कराए गए मुख्य द्वार एवं विद्यालय के प्रयास से स्थापित की गई पुस्तकालय का उद्घाटन उप जिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार और संदीप कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर और राकेश कुमार गौड़ खंड शिक्षा अधिकारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षिक वातावरण की सराहना की तथा कक्षाओं में जाकर बच्चों से उनका शैक्षिक स्तर जाना। बच्चों से हिंदी और अंग्रेजी की पुस्तक पढ़कर सुनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने बच्चों के साथ मिड डे मिल भी ग्रहण किया और बच्चों के शैक्षिक स्तर और मिड डे मील की गुणवत्ता की भी प्रशंसा की। डायट प्रवक्ता डॉक्टर पंकज वशिष्ठ और डॉक्टर विकिन ने भी विद्यालय के स्टाफ बच्चों एवं शैक्षिक तथा भौतिक वातावरण की प्रशंसा की। इस अवसर पर अर्धवार्षिक परीक्षा फल भी वितरित किया गया तथा कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को, अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पुत्र साजिद अली ने भी अधिकारियों का आभार प्रकट किया तथा और विद्यालय में और भी विकास कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सादिक अली, विमल सिंह, कविता रानी तथा दीपक कुमार, दिलशाद अहमद, राजेश कुमार, गुलजार, इरशाद, गुड्डू ,सुशील जाहिद, रवि, नदीम आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here