जब तक भर्ती में चयन नहीं, तब तक दोबारा फीस नहीं लेगा संकल्प गुरूकुल, नया बैच 20 जून से
- एडगुरू राजकुमार जैन, सौरभ जैन व संजय चौधरी ने फीता काटकर की विधिवत शुरूआत
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान संकल्प कोचिंग (Sankalp Coaching) ने एक नयी पहल करते हुए एसएससी जीडी, रेलवे, दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ एवं आर्मी की भर्ती के लिए फिजीकल के साथ साथ रिटन टेस्ट की तैयारी करवाने के लिए संकल्प गुरूकुल डिफेंस कोचिंग की शुरूआत की है। संकल्प परिवार के इस नये संस्थान का आज गुरूवार को प्रात: 11 बजे विधिवत शुभारम्भ इलाके के प्रमुख मीडिया सलाहकार एडगुरू राजकुमार जैन एवं सौरभ मीडिया के एमडी सौरभ जैन ने फीता काटकर की। (Sri Ganganagar News)
इस अवसर पर संकल्प कोचिंग के निदेशक एवं युवाओं के प्रेरणास्त्रोत संजय चौधरी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संजय चौधरी ने कहा कि ये विद्यार्थियों का विश्वास और जुड़ाव ही है कि जो हमारी प्रथम चरण की 100 सीटे आज उद्घाटन के दिन ही भर गई है और सैकड़ों विद्यार्थियों नये बैच के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके है। आज इस भारी उत्साह को देखते हुए संजय चौधरी ने घोषणा करते हुए कहा कि आज से संकल्प गुरूकुल डिफेंस कोचिंग में एक बार फीस ली जायेगी, जिसमें विद्यार्थी की किसी एक भर्ती में चयन होने तक पढ़ाया जायेगा।
जब तक किसी एक भर्ती में चयन ना हो जाये विद्यार्थी एक ही फीस में संकल्प गुरूकुल में पढ़ सकेगा। उद्घाटन अवसर पर सीआई विजेंद्र सिला ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन हेतु वक्तव्य दिया। संकल्प गुरूकुल में एसएससी जीडी, रेलवे, दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ तथा आर्मी (अग्निवीर, बीएसफ आदि) की भर्तियों की तैयारी करवाई जायेगी। संकल्प गुरूकुल डिफेंस कोचिंग का दूसरा नया बैच 20 जून से प्रारंभ होगा। ये संकल्प गुरूकुल डिफेंस कोचिंग मुख्य बस स्टैण्ड के नजदीक स्थित संकल्प मुख्य शाखा के पास ही बनाई गई है। संकल्प गुरुकुल ने जानकारी हेतु हेल्पलाइन नंबर 8696982121 भी चालू किया है। (Sri Ganganagar News)
यह भी पढ़ें:– घर के आगे लगाया गोबर का ढेर