पायलट प्रोजेक्ट के तहत रुक्मणि देवी सुखराम सहू चैरीटेबल ट्रस्ट ने करवाया निर्माण
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। गांव बहलोलनगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्मित आधुनिक बालिका शौचालय का लोकार्पण गुरुवार को समारोहपूर्वक हुआ। इस बालिका शौचालय का निर्माण रुक्मणि देवी सुखराम सहू चैरीटेबल ट्रस्ट की ओर से करवाया गया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत निर्मित शौचालय के लोकार्पण कार्यक्रम में रुक्मणि देवी सुखराम सहू चैरीटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी प्रेम सहू, ग्राम पंचायत सरपंच गुरलाल सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। Hanumangarh News
बालिका शौचालय में स्थापित सैनेटरी नैपकिन मशीन का भी अतिथियों ने उद्घाटन किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में रुकमणी देवी सुखराम सहू चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी प्रेम सहू ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत करीब ढाई सौ छात्राओं को शौचालय के अभाव में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सैनेटरी नैपकिन को नष्ट करने का भी कोई साधन नहीं था। इस बारे में जिला कलक्टर की ओर से जिक्र किया गया। इस पर ट्रस्ट की ओर से विद्यालय में आकर सर्वे किया गया। तत्पश्चात ग्रामीणों के सहयोग से बालिका शौचालय का निर्माण करवाया गया। सहू ने कहा कि शौचालय बनाना बड़ा काम नहीं है।
मुख्य चीज सैनेटरी नैपकिन मशीन है। इसके माध्यम से बालिकाओं को सैनेटरी नैपकिन उपलब्ध होंगे। साथ ही वे इस मशीन के जरिए सैनेटरी नैपकिन को नष्ट कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि ऐसे शौचालय जहां का वातावरण दूषित होगा वहां बालिकाओं में संक्रमण फैलने की अधिक आशंका रहती है जो आगे जाकर कैंसर का कारण बन जाता है। अगर सैनिटरी नैपकिन सही ढंग से निस्तारित नहीं होंगे तो वह भी कहीं न कहीं उनसे भी वातावरण दूषित होता है। इसी के मद्देनजर ट्रस्ट की ओर से बालिका शौचालय का निर्माण करने के साथ इसमें सैनेटरी नैपकिन मशीन लगाने की आधुनिक व्यवस्था की है। बालिकाएं इसका पूर्ण उपयोग करें। Hanumangarh News
साथ ही शौचालय को साफ-सुथरा रखें। उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालयों में शौचालयों बनाने की मुहिम के तहत ट्रस्ट की ओर से ऐसे विद्यालय चिह्नित किए गए हैं, जिनमें शौचालय नहीं हैं या ऐसी हालत में हैं जो इस्तेमाल करने योग्य नहीं। इससे विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों विशेषकर बालिकाओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रस्ट की ओर से अब तक पांच विद्यालयों में आधुनिक शौचालय का निर्माण करवाया जा चुका है। इन सभी शौचालयों में सैनेटरी नैपकिन मशीन भी लगाई गई है।
ट्रस्ट बालिकाओं की सुरक्षा, स्वच्छता पर ध्यान दे रहा है ताकि बालिकाओं के साथ शिक्षा निर्बाध रूप से चल सके। कई प्रारंभिक विद्यालयों में भी शौचालयों की आवश्यकता की बात सामने आई है। इस संबंध में जिला कलक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा की है। कोशिश रहेगी कि सर्वे कर प्राथमिक विद्यालयों में भी आधुनिक बालिका शौचालय का निर्माण करवाया जाए। Hanumangarh News
Rajasthan Railway News: उत्तर-पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक ने किया कई स्टेशनों का दौरा