आयुक्त ने विवेकानंद स्कूल में किया निरीक्षण | Bulandshahr News
बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज़)। स्याना नगरपालिका द्वारा संचालित विवेकानंद बाल विद्या जूनियर हाईस्कूल में पालिका द्वारा कायाकल्प अभियान (Kayakalp Abhiyan) के तहत विद्यालय में सभी मानकों के अनुरूप कराए कार्यों का आयुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे. ने अवलोकन किया। शिक्षार्थियों को बेहतर एवं उच्च शिक्षा प्रदान किए जाने के लिए पालिका द्वारा लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर एवं सिलाई केंद्र की व्यवस्था कराई गई है। गांधी जयंती पर विद्यालय में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं को शिक्षार्थियों को समर्पित किया गया। आयुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे. ने फीता काटकर लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर एवं सिलाई का लोकार्पण किया। Bulandshahr News
आयुक्त ने महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर नमन किया। कमिश्नर ने लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास कक्षों में पहुंचकर शिक्षण व्यवस्थाओं की जानकारी ली। स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्टर के द्वारा शैक्षणिक कार्य का अवलोकन किया। कहा कि उच्च शिक्षा हेतु ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन भी किया जाए। कोचिंग संस्थानों से समन्वय कर उनकी भी ऑनलाइन क्लास शुरू कराएं। गांधी जयंती पर स्वच्छांजलि कार्यक्रम के लिए प्रेरित किया। सफाईकर्मियों को शॉल, मोमेंट एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। गांधी जयंती पर आयुष्मान योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिए लगे कैम्प का निरीक्षण कर कार्ड बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की।
बताया गया कि कैम्प में 500 पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य है। लाभार्थियों को आयुक्त, विधायक व जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड के प्रतीकात्मक कार्ड वितरित किए गए। आयुक्त महोदया द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह, विधायक देवेन्द्र लोधी, सीडीओ कुलदीप मीना, एसडीएम प्रियंका गोयल, नगरपालिका अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर, सभासद नितिन सिंहल सिंटू, नीरज त्यागी, शफीक चौधरी, सरिता आर्या, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विक्रांत त्यागी, रीता आर्य, वैभव रस्तोगी, संजय श्रोत्रिय उपस्थित रहे। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– उड़ीसा की साध-संगत ने महापरोपकार माह की खुशी में किया परहित, परोपकार