46th Rajasthan State Volleyball Championship: सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। 46वीं राजस्थान स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप सब जूनियर वर्ग गर्ल्स और बॉयज वर्ग की प्रतियोगिता का उद्घाटन चंदगीराम कॉलेज बैरासर छोटा के खेल मैदान पर श्रीमती सुमित्रा पूनिया सादुलपुर भाजपा प्रत्याशी के मुख्य अतिथि में किया गया। मुख्य अतिथि सुमित्रा पूनिया ने खिलाडिय़ों को खेल को खेल की भावना से खेलने की प्रेरणा दी और खिलाडिय़ों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। संघ के सचिव नरेश सांगवान ने बताया कि प्रतियोगिता 29 दिसंबर 2024 तक चलेगी। प्रतियोगिता में 20 बालिका वर्ग की और 31 बालक वर्ग की टीम में भाग ले रही हैं। Sadulpur News
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच चूरू वर्सेस हनुमानगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें चूरू की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष के रूप में विनोद पूनिया पंचायत समिति प्रधान, रामफल लंबोरिया उप प्रधान, बैरासर छोटा के सरपंच महावीर सिंह पूनिया, रणधीर जाखड़ पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि, बार संघ के पूर्व अध्यख एडवोकेट मनोज पचार, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट रामनिवास गुर्जर, राजेंद्र पूनिया ठेकेदार सरदारपुरा, हरिकांत पूनिया समाजसेवी हमीरवास, दिनेश पूनिया हमीरवास, डॉक्टर सुभाष गोस्वामी ढाणी मोजी, मनीष पूनिया बैरासर, विकास सांगवान, धर्मवीर सांगवान, प्रेम कुमार, उम्मेद सिंह पूनिया नंबरदार हमीरवास, सरपंच राघा बड़ी रामनिवास मितड़, राजकुमार झाझडिया, संघ के सचिव रमेश पूनिया व रतन सिंह चौधरी आदि अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
जिला वॉलीबाल संघ के पदाधिकारी ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर के सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सुमित्रा पूनिया ने प्रदेश भर से आए हुए खिलाडिय़ों को आशीर्वाद दिया एवं शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता के मुकाबले रात तक जारी रहे। वहीं शुक्रवार को शाम तक हुए मैच में बालक वर्ग में जोधपुर ने डीडवाना को तथा सिरोही ने अलवर को हराया।
Indian Railways: भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला! नए साल से नई समय सारणी होगी लागू!