गांवों के सर्वपक्षीय विकास के लिए सरकार वचनबद्ध: डॉ. बलबीर सिंह
- गांवों की समस्याओं के लिए लोगों को कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं | Patiala News
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने पटियाला ग्रामीण हलके के गांवों के लोगों से ‘आपका विधायक, आपके बीच’ कार्यक्रम के तहत मुलाकात की और मौके पर ही लोगों की समस्याओं का निपटारा किया। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि सरकार ने पिछले ढाई सालों में गांवों के विकास के लिए लगातार काम किया है और लगातार विकास कार्य जारी हैं। उन्होंने कहा कि हर गांव में बच्चों व युवाओं के लिए ग्राऊंड बनाने सहित गांवों की सांझी जगहों पर विकास की तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है। Patiala News
सभी अधिकारियों को साथ लेकर गांवों में पहुंचे डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि हर गांव में अधिकारियों को साथ लेकर जाने का उद्देश्य यह है कि अधिकारी मौके पर ही फैसला लेकर कार्रवाई शुरु कर सकें। अपने दौरे दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने पौधे लगाने व प्रशसंनीय कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया और खिलाड़ियों को खेल किटें प्रदान कीं। इस मौके एडीसी (ग्रामीण विकास) डॉ. हरजिन्दर सिंह बेदी, एसडीएम रीचा गोयल, सिविल सर्जन डॉ. जतिन्दर कांसल सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने इन गांवों का किया दौरा | Patiala News
उन्होंने शनिवार को गांव धंगेड़ा, खुर्द, पेधनी, कनसूहा कलां, अजनौदा कलां, अजनौदा खुर्द, किशनगढ़ व सिंभड़ो का दौरा कर ग्रामीणों की मुश्किलें सुनी व मौके पर ही मुश्किलों के हल के लिए अधिकारियों को निर्देश देते कार्यों को पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की। इस मौके उन्होंने गांव खुर्द व अजनौदा खुर्द में पंचायती राज विभाग द्वारा राऊंडग्लास फाऊंडेशन के सहयोग से बनाए गए सॉलिड वैस्ट मैनेजमैंट प्रॉजैक्ट ग्रामीणों को समर्पित करते कहा कि सरकार की यह सोच है कि राज्य के सभी गांवों को साफ सुथरे बनाकर शहरी सुविधाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने कहा कि ठोस कूड़े के लिए लगाए गए यह प्रॉजैक्ट जहां रोजगार पैदा करेंगे, वहीं तैयाद खाद को बेचकर आमदन भी पैदा की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि तरल कूड़ा प्रबंधन के लिए भी इसी तरह के छोटे प्रॉजैक्ट लगाने पर काम हो रहा है। Patiala News
यह भी पढ़ें:– चोर गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार