विद्युत विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता, कार्यप्रणाली से नाराज दिखे मंत्री

Firozabad News
Firozabad News

प्रभारी मंत्री बोले-अगर विभाग के अधिकारी अपने कार्याें में सुधार नही लाए तो होगी कठोर कार्यवाही

  • जनप्रतिनिधि और सरकारी कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें
  • अधिकारी जनता और जनप्रतिनिधियों का फोन काॅल अवश्य उठाये – उपाध्याय

फिरोजाबाद (सच कहूँ/विकास पालीवाल)। Firozabad News: प्रभारी मंत्री उच्च शिक्षा विभाग उ0प्र0 सरकार योगेन्द्र उपाध्याय ने कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में सदर विधायक मनीष असीजा, जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मेें प्रभारी मंत्री के समक्ष विभागवार प्रस्तुति दी गयी, और जनपद में कराए गए कार्याें का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी योजना का लोकार्पण जन प्रतिनिधियों से अवश्य करवायें। मंत्री विद्युत विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता और उनकी कार्यप्रणाली से अत्यंत नाराज दिखें। Firozabad News

मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि जनप्रतिनिधि और सरकारी कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करेंगे तो कार्याें का आउटपुट ज्यादा निकलकर सामने आएगा। उन्होने कहा कि कार्याें के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाऐें अपने कार्याें में मानवीय दृष्टिकोण को अवश्य दृष्टिगत रखें । उन्होने कहा कि सभी अधिकारी सामान्य जनता के फोन काॅल को अवश्य उठाये, जो अधिकारी जन प्रतिनिधियों के फोन की उपेक्षा करेगा उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी द्वारा किये जा रहे कार्याें की प्रशंसा की, साथ ही उन्होने शिक्षा एवं आपूर्ति विभागों के कार्याें की प्रशंसा की । इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, आगनबाड़ी, एनआरएलएम, नगर निगम, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण, पशुपालन विभाग इत्यादि आदि की समीक्षा की गयी। संचालन मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने किया। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– Shaadi.com Website: शादी डॉट कॉम वेबसाइट पर ऑटो-पे ऑप्शन बंद करने के नाम पर की ठगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here