UP School Holiday: लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयों में छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है। लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने निर्देश जारी करते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। उधर कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यालयों को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
उत्कृष्ट योगदान के लिए पांच लोगों को योगी देंगे गोरखपुर रत्न सम्मान
कला,संस्कृति,मेधा और रोजगार के मंच गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग.अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पांच विभूतियों को गोरखपुर रत्न से सम्मानित करेंगे। यह सम्मान खेल,कला,चिकित्सा,विज्ञान और कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को मिलेगा। मुख्यमंत्री द्वारा यह सम्मान खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी शगुन कुमारी,कला के क्षेत्र में केसी सेन, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ बीबी त्रिपाठी,विज्ञान के क्षेत्र में डॉ साहिल महफूज और कृषि क्षेत्र में राजू सिंह को मिलेगा।