सीएम के संभावित दौरे के मद्देनजर लिया व्यवस्थाओं का जायजा, जिला कलक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण

Hanumangarh News
सीएम के संभावित दौरे के मद्देनजर लिया व्यवस्थाओं का जायजा, जिला कलक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण

CM Bhajan Lal Sharma: हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगामी दिनों में हनुमानगढ़ जिले के संभावित दौरे के मद्देनजर अलर्ट मोड पर आया जिला प्रशासन आवश्यक तैयारियों में जुट गया है। इसी क्रम में शनिवार को जिला कलक्टर कानाराम, पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने लखूवाली हेड, नाली पुल, हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर, उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता, टाउन पुलिस थाना प्रभारी सुभाषचन्द्र कच्छावा, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व ग्राम पंचायत सरपंच प्रशासक आदि साथ रहे। Hanumangarh News

सीएम भजनलाल शर्मा के संभावित दौरे को लेकर जिला कलक्टर और एसपी ने सर्किट हाउस का भी दौरा किया। इस दौरान दोनों ने स्थानीय जिला स्तरीय अधिकारियों की आवश्यक बैठक भी ली। बैठक में संभावित दौरे को लेकर तैयारियों को लेकर भी एक्टिव रहने के लिए निर्देशित किया गया। गौरतलब है कि पिछले दो-तीन दिन से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हनुमानगढ़ के दौरे पर आने की संभावना जताई जा रही है। पूर्व में मुख्यमंत्री का 5 अप्रैल को हनुमानगढ़ या श्रीगंगानगर में से एक जगह दौरा तय होने की संभावना जताई जा रही थी। हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री का हनुमानगढ़ दौरान फाइनल नहीं हुआ है। Hanumangarh News

Hanumangarh: लाठी-डण्डों से लैस होकर किया युवक पर हमला