जुमे की नमाज के मद्देनजर पीएसी बल के साथ निकाला पैदल मार्च

Kairana News
Kairana News: जुमे की नमाज के मद्देनजर पीएसी बल के साथ निकाला पैदल मार्च

हाल ही में लागू किये गए वक्फ संशोधन कानून को लेकर सजग नजर आया पुलिस-प्रशासन

  • सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर मस्जिदों के बाहर तैनात रहा पुलिस-फोर्स

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: देशभर में लागू किये गए वक्फ संशोधन कानून को लेकर कैराना में पुलिस-प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने पीएसी व पुलिस बल के साथ में कस्बे में पैदल मार्च किया। इस दौरान ड्रोन उड़ाकर आसपास की गतिविधियों को भी परखा गया। Kairana News

विगत दिनों संसद में पारित वक्फ संशोधन कानून राष्ट्रपति की स्वीकृति के पश्चात पूरे देश में लागू हो गया है। वक्फ संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन की आशंका के दृष्टिगत प्रदेशभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। शासन के निर्देशों के क्रम में स्थानीय पुलिस-प्रशासन भी अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर स्थानीय पुलिस-प्रशासन काफी चौकन्ना नजर आया। नमाज से पूर्व सीओ कैराना(अंडर ट्रेनिंग) जितेंद्र कुमार व नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस व पीएसी बल के साथ में कस्बे में पैदल मार्च किया।

उन्होंने लोगो से किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देकर आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। वहीं, ड्रोन उड़ाकर आसपास की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी गई। नमाज के दौरान कस्बेे में स्थित जामा मस्जिद समेत विभिन्न मस्जिदों के बाहर भारी पुलिसबल तैनात किया गया था। पुलिस-प्रशासन की सजगता के चलते जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि कस्बे व क्षेत्र में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Moradabad: आकाशीय बिजली गिरने से पांच छात्र झुलसे