गांव व शहर में फॉगिंग कराने की मांग

Kharkhoda News
शहर व गांव में डेंगू संक्रमण को देखते हुए फागिंग कराने की मांग की है।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। शहर व गांव में डेंगू (Dengue) संक्रमण को देखते हुए फागिंग कराने की मांग की है। ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री विजयपाल पांचाल ने स्थानीय सिविल हॉस्पिटल के सीनियर स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र कुमार से शहर व गांव मे डेंगू के प्रभाव को रोकने के लिए फागिंग कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि ज्यादा बरसात होने के कारण शहर व गांव में खाली पड़े स्थानों पर आसपास के क्षेत्र में पानी जमा हो गया है। पानी के कारण खतरनाक कीटनाशक कीटाणु व डेंगू फैलने का खतरा बना हुआ है। Kharkhoda News

स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध है कि हर क्षेत्र में इस प्रकोप को रोकथाम के लिए फागिंग कराई जाए। ताकि समय रहते डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके। इस संदर्भ में स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र कुमार ने आश्वासन दिया कि शहर में उन्होंने फागिंग कराने के लिए नगर पालिका को पत्र लिख दिया है। व गांव में व्यवस्था को संभालने के लिए खंड विकास पंचायत अधिकारी को अवगत करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि डेंगू के प्रभाव को रोकथाम के लिए आसपास के क्षेत्र में जमा पानी ना होने दें और जमा पानी में एक ढक्कन मिट्टी का तेल या डीजल डाल दें। ताकि उसमें मच्छर या कीटाणु पैदा ना हो सके। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– मेट्रो रेल कर्मचारियों ने राज्य सरकार से मांगी पूर्ण पेंशन