Deepavali Holiday: नैनीताल/देहरादून,(एजेंसी)। उत्तराखंड में दीपावली दो दिन मनायी जायेगी। सरकार ने इसलिये दरियादिली दिखाते हुए दोनों दिन अवकाश की घोषणा की है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में दीपावली 31 अक्टूबर को मनायी जा रही है। इसलिये सरकार ने 01 नवम्बर को पूर्व निर्धारित अवकाश में बदलाव कर 31 अक्टूबर को दीपावली का अवकाश घोषित कर दिया। इसके विपरीत पर्वतीय क्षेत्रों में दीपावली की तिथि एक नवम्बर को तय होने के कारण आज सरकार को अपने कदम में बदलाव करना पड़ा और 01 नवम्बर को भी दीपावली अवकाश की घोषणा कर दी। उत्तराखंड सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया कि 31 अक्टूबर के साथ ही आगामी 01 नवम्बर को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।
इससे पहले मंगलवार को भी शासन की ओर से जारी आदेश में 01 नवम्बर के बदले 31 अक्टूबर को अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया था जबकि 01 नवम्बर को कार्यालय खुले रखने की घोषणा की गयी थी। उल्लेखनीय है कि कुछ कर्मचारी संगठनों की ओर से भी पत्र भेजकर मुख्यमंत्री से 01 नवंबर को दीपावली का अवकाश घोषित करने की मांग की गयी थी।