कलायत, सच कहूँ /अशोक राणा। सोमवार को कलायत अनाज मंडी में अटल किसान मजदूर कैंटीन का शुभारंभ जिला विपणन परिवर्तन अधिकारी अभिनव वालिया ने किया। कैंटीन की कमान स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाओं ने संभाली है। इस दौरान मार्केट कमेटी सचिव अरविंद स्योकंद अनाज मंडी प्रधान सुरेंद्र नंबरदार ढूंडवा, सोहन लाल उप प्रधान प्रमोद कंसल पवन कोलेखां पूर्व मार्केट कमेटी उप प्रधान राकेश कंसल मौके पर मौजूद रहे।
अधिकारियों और मंडी एसोसिएशन सदस्यों ने मंडी मजदूरों और किसानों के साथ कैंटीन में सबसे पहले 10 रुपए का कूपन कटवाकर भोजन का स्वाद चखा और खाने की सराहना की। अभिनव वालिया कि प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा की सोच है कि मंडी में आने वाले किसान-मजदूर व अन्य लोगों को भोजन की दिक्कत ना हो और सस्ती दरों पर अच्छा खाना मिल सके। इस अवसर पर एसडीओ ओम प्रकाश, मंडी सुपरवाइजर मोमन शर्मा लेखाकार मुकेश कुमार पूर्व मंडी प्रधान ऋषि राम कोलेखां, व्यापारी प्रवीण राणा, संजय भारद्वाज, मजदूर यूनियन प्रधान कुलदीप, रामनिवास बडवर , पवन कुमार प्रताप सिन्नद आदि मंडी व्यापारी मौजूद रहे।
कैंटीन में सेल्फ ग्रुप की महिलाएं तैयार करेंगी भोजन
सचिव अरविंद स्योकंद ने बताया कि कैंटीन में सेल्फ ग्रुप की महिलाएं भोजन तैयार करेंगी। यहां करीब 50 लोगों के बैठने के साथ स्टेंडिग खाने की भी व्यवस्था की गई है। किसान व मजदूरों को 10 रुपए में एक दाल, एक सब्जी, चार चपाती और चावल दिए जाएंगे। मार्केटिग बोर्ड की तरफ से कैंटीन संचालकों को 15 रुपए प्रति प्लेट के हिसाब से राशि का भुगतान किया जाएगा।