बांग्लादेशी टीम 50 रन से मैच हार गई | IND vs BAN
- हार्दिक ने अर्धशतकीय पारी खेली | IND vs BAN
एंटीगुआ (एजेंसी)। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 5वां सुपर-8 मैच भारत और बांग्लादेश के बीच एंटीगुआ के विविम स्टेडियम में खेला गया। जहां बांग्लादेशी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 196 रन का बड़ा स्कोर बनाया. जिसमें ओपी के कप्तान हार्दिक पंड्या का अर्धशतक भी शामिल था. हार्दिक के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 36, ऋषभ पंत ने 34 और शिवम दुबे ने 32 रन की पारी खेली। (IND vs BAN)
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: हार्दिक का अर्धशतक, भारत ने बांग्लादेश को दिया 197 रनों का टारगेट
बांग्लादेश के लिए ताजीम हसन साकिब ने 2 विकेट लिए. जवाब में भारतीय टीम ने बांग्लादेशी टीम को 146 रन पर रोक दिया और 50 रन से मैच जीत लिया. भारत की ओर से जसप्रित बुमरा को 2 कुलदीप यादव को 3 जबकि अर्शदीप 2 और रवीन्द्र जड़ेजा को 1 विकेट मिले। इस हार के साथ बांग्लादेशी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है, जबकि भारतीय टीम का आखिरी मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से होगा। (IND vs BAN)
दोनों देशों की टीम | IND vs BAN
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तनजीद हसन, जाकिर अली, लिटन दास (विकेटकीपर), तौहीद हरदोय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिसाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तनजीम हसन, शाकिब और मुस्तफिजुर रहमान।