रोती मां बोली, चार बहनों का भाई नहीं कर सकता किसी की हत्या
चरखी दादरी के गांव मंदोला निवासी सुखविंद्र सांगवान के परिजन मीडिया के सामने आए
चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। टिक टॉक स्टार व हरियाणा भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट की गोवा में हत्या मामले में चरखी दादरी जिला के गांव मंंदोला निवासी सुखविंद्र सांगवान उर्फ एसएस की गिरफ्तारी के बाद परिजन पहली बार मीडिया के सामने आए और बेटे को निर्दोष बताते हुए उच्च स्तर पर जांच की मांग उठाई। साथ ही कहा कि उनको बेटा निर्दोष है, अगर दोषी है तो कोई भी सजा मिले। बेटे को राजनीति षडय़ंत्र के तहत फंसाया जा रहा है। बता दें कि गोवा में भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट की एक होटल में मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा सोनाली के पीए सुधीर सांगवान व उसके साथी सुखविंद्र सांगवान पर हत्या का केस दर्ज किया है। चरखी दादरी के गांव मंदोला निवासी सुखविंद्र सांगवान उर्फ एसएस का हत्या मामले में नाम सामने पर पहली बार उसके परिजन मीडिया के सामने आए और बेटे को निर्दोष बताया।
पत्नी सोनिया बोली, सुखविंद्र ने फोन पर खुद को निर्दोष बताया था
परिजनों का कहना है कि बेटे से एक दिन पहले ही फोन पर बात हुई तो उसने खुद को निर्दोष बताया था। वहीं ग्रामीण भी सुखविंद्र के पक्ष में उतरे और सुखविंद्र मामले में पुलिस व सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। सुखविंद्र के पिता धर्म सिंह का कहना है कि वह अनपढ़, खेती-बाड़ी कर परिवार पाल रहा है। बेटा किसी की हत्या नहीं कर सकता। वहीं मां मुन्नी देवी बोली, शहीद परिवार व चार बहनों का भाई सुखविंद्र ऐसा घिनौना कार्य कर ही नहीं सकता। अगर बेटा दोषी है तो जरूर सजा मिले। गर्भवती पत्नी सोनिया ने कहा कि सुखविंद्र ने उसे एक दिन पहले भी फोन कर खुद को निर्दोष बताया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।