जाखल (तरसेम सिंह)। Jakhal News: खंड के गांव तलवाड़ी में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर युवा स्पोर्ट्स क्लब की ओर से 2 दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट करवाया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में गांव सरपंच जगदीश जग्गी, पूर्व सरपंच सतीश कुमार, जरनैल सिंह, मोनी सिद्धू, प्यारा सिद्धू, गुरसेवक सिंह, निर्मल सिंह, जसवीर बावा, हैरी गिल, देवेंद्र गिल, बिक्कर सिंह इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद रहे। और दर्शकों की तालियों के बीच कबड्डी मैच की शुरुआत हुई। Fatehabad News
इस कबड्डी टूर्नामेंट में 42 किलो भार वर्ग और 75 किलो भार वर्ग के मुकाबले करवाए गए। जिसमें 42 किलो भार वर्ग में गांव साधनवास की टीम ने गांव भूदड़भैणी की टीम को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया जबकि 75 किलो भार वर्ग में फाइनल मुकाबला जमालपुर और गांव लेहल कलां की टीम के बीच में हुआ। जिसमें जमालपुर की टीम ने अपनी जीत का लोहा मनवाया। क्लब प्रधान देवेंद्र सिंह व सचिव सेवक सिंह, रिंकू आजाद ने संयुक्त रूप से बताया कि गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स क्लब की ओर सेे शानदार कबड्डी टूर्नामेंट करवाया गया है। उनकी तरफ से छोटा सा प्रयास है
कि आज केे युवा जो आज के इस आधुनिक युग में अपने लाइफ स्टाइल से भटक कर नशों की ओर बढ़ रहे हैं उनका ध्यान खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए अब हर वर्ष इस क्लब की ओर से कबड्डी टूर्नामेंट करवाया जाएगा ताकि आने वाली युवा पीढ़ी इन खेलों से प्रेरित होकर नशे जैसी भयानक बीमारियों से दूर रहें। अंत में 75 किलोभार वर्ग में प्रथम रहीं टीम को 31000 रूपये और दूसरे स्थान पर रही टीम को 21000 रुपए की राशि के अलावा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट रेडर और बेस्ट जाफी कौन पांच पांच देशी किलो घी दिया गया। Fatehabad News
यह भी पढ़ें:– Delhi Budget 2025: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने बजट को लेकर किया ये बड़ा ऐलान!