राजौंद (सच कहूँ/हवा सिंह)। बढ़ती गर्मी (Scorching Heat) के साथ ही सब्जियों के दामों में भी काफी उतार चढ़ाव आ रहा है। जैसे-जैसे मौसम गर्म हो रहा है, गर्मियों की सौगात समझे जाने वाले नींबू के भाव आसमान छू रहे हैं। हालांकि सब्जियों में काफी उतार-चढ़ाव आ रहे हैं। गर्मी की अधिकता के कारण खेतों में सब्जियां सूखने से इनकी आवक काफी घटनी शुरू हो गई है। जिससे इनके दामों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है।
उधर दुकानदारों का कहना है कि गर्मी अधिक होने के कारण ज्यादातर सब्जियां खराब हो जाती है, जिससे उन्हें सब्जियां के दाम पूरे करना भी नामुमकिन होकर रह गया है। गर्मी (Scorching Heat) की कई सब्जियां ऐसी हैं जो केवल एक ही दिन के बाद खराब हो जाती हैं। वहीं कुछ सब्जियां ऐसी हैं, जिनके दामों में कोई भी अंतर नहीं आया है वह पहले की तरह उसी दाम पर बिक रही हैं। गर्मी की जरूरत समझे जाने वाले नींबू के दाम में कमी न आने के कारण इसके दाम 200 रुपये किलो तक बोले जा रहे हैं।
अरबी 100 रुपये किलो, अदरक 80 रुपये किलो, टींडा 30 रुपये किलो, भिंडी 40 रुपये किलो, तौरी 40 रुपये किलो, मटर 100 रुपये किलो, करेला 40 रुपये किलो, शिमला मिर्च 30 रुपये किलो, टमाटर 20 रुपये किलो, खीरा 20 रुपये किलो तक बिक रहा है। पिछले वर्ष की उपेक्षा इस वर्ष आलू, प्याज व टमाटर के दाम काफी कम है। बाजार में आलू के दाम 20 रुपये, प्याज 20 रुपये बिक रहा है। इसके अलावा दूसरी सब्जियों की कीमतों में काफी उतार चढ़ाव हो रहा है। दुकानदारों ने बताया कि जैसे जैसे गर्मी का असर बढ़ेगा तो सब्जियों के दामों में तेजी आना संभव है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।