पूज्य गुरु जी ने बरनावा प्रवास के दौरान दी थी मानवता भलाई का यह कार्य करने की प्रेरणा
सूरतगढ़। (सच कहूँ न्यूज) भादों मास की तपती लौ के बीच ब्लॉक के सेवादार भाई बहन पूरे मनोयोग से सेवा कार्य में लगे हुए हैं। कोई ईंट पहुंचाने की सेवा कर रहा है तो कोई मिस्त्री भाईयों के पास सीमेंट मिक्सर, आवश्यकता के अनुसार रेत तो कोई सेवादारों के पास जाकर पानी पिलाने की सेवा कर रहा है। सतगुरु के इलाही वचनों पर अमल करते इन सेवादारों का जोश देखते ही बन रहा था। ब्लॉक के गांव बछरारा में चल रहे सेवा कार्य में सेवादार विधवा सुमन का मकान बनाने की सेवा कर रहे थे। जिम्मेवार राजेंद्र इन्सां व मनीराम ने बताया कि ब्लॉक के बछरारा निवासी सुमन किसी तरह अपने बच्चों के साथ अपना जीवन बसर कर रही है।
यह भी पढ़ें:- 9 साल से दर-बदर की ठोकरें खा रहे भोले इन्सान को मिलवाया परिवार से
पूज्य पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अगस्त माह में बरनावा प्रवास के दौरान सऊदी अरब की साध संगत ने विधवा बहन का मकान बनाकर देने व सूरतगढ़ ब्लॉक की साध संगत द्वारा तन की सेवा कार्य करने की अर्ज की जिसे स्वीकार करते हुए पूज्य गुरु जी ने सेवादारों का खूब हौसला बढ़ाया वह मानवता भलाई के इस कार्य को करने की प्रेरणा दी। सेवादार ने आपस में सलाह मशविरा करने के बाद गुरुवार को के नक्शे के अनुसार सेवा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सूरतगढ़ शहर से संगत बस के माध्यम से बछरारा पहुंचती है और सेवा कार्य में जुट जाती है। इसी तरह ब्लॉक के अन्य गांवों से भी सेवादार बछरारा पहुंच रहे हैं जिसे देखकर ग्रामीणों में भी उत्साह है और वे सेवादारों द्वारा की गई सेवा कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।