कप्तान मीनू बैनीवाल ने दिखाई ताकत, अमित शाह की रैली से पहले चौपटा में किया शक्ति प्रदर्शन
- लोगों ने एक ही जुबान में कहा कप्तान मीनू आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं
चौपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। सिरसा की अनाज मंडी में देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की रैली में रविवार को समाज सेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने अपना अंदाज दिखा दिया। भाजपा जजपा गठबंधन के सूत्रधार रहे समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने आज दिखा दिया है कि लोग क्यों कप्तान कह रहे हैं। ऐलनाबाद हलका की भीड़ ने दिखा दिया कि कप्तान मीनू बैनीवाल आज सबके चेहते बन चुके हैं। आने वाले समय में वह बड़ा कोई करिस्मा कर सकते हैं। आज ऐलनाबाद हलका में उनके नेतृत्व में बदलाव की हवा चल चुकी है। Sirsa News
हजारों की संख्या में पहुंचे समर्थक
सिरसा की अनाज मंडी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में ऐलनाबाद हलके से कप्तान मीनू बैनीवाल के आह्वान पर हजारों की संख्या में समर्थक रैली में पहुंचे। इससे पहले चौपटा की अनाज मंडी में हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे थे जहां पर कप्तान मीनू बैनीवाल ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। चौपटा अनाज मंडी में संबोधन के बाद कप्तान मीनू बैनीवाल ने हजारों की संख्या में समर्थकों को रैली स्थल पर जाने के लिए रवाना किया। इस दौरान कप्तान मीनू बैनीवाल ने अगुवाई की । हजारों की संख्या में कप्तान मीनू बैनीवाल के समर्थक रैली में पहुंचे। Sirsa News
चौपटा क्षेत्र में बड़े बड़े नेताओं को लेकर आऊंगा – मीनू
कप्तान मीनू बैनीवाल ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि वो ऐलनाबाद की जनता के लिए हर वक्त तैयार है। उन्होंने समर्थकों से गौ माता की जयकारे लगवाते हुए कहा कि वो हमेशा इलाके की जनता के साथ है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इलाके के विकास के लिए जी जान से जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही ऐलनाबाद क्षेत्र में बड़े बड़े नेताओं को बुलाकर फिर से बड़ी रैली करेंगे। Sirsa News
गौसेवा और आम लोगों की सेवा की ही लक्ष्य- मीनू
कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि वो इलाके में आम लोगों के विकास कार्यों के लिए ही आए हैं। उन्होंने कहा कि गौसेवा में जो भी मेरे से सहयोग हो पाता है उसके लिए मैं सदैव तैयार हूं। उन्होंने कहा कि इलाके की जनता के लिए मेरे से जो कुछ होता है मैं उसके लिए हमेशा प्रयासरत रहता हूं।
रैली में दिखा युवाओं और बुजुर्गों में जबरदस्त जोश
चौपटा की अनाज मंडी में युवाओं और बुजुर्गों में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा था। यहां पर हजारों की संख्या में पहुंची भीड़ ने एक बार फिर साबित कर दिया था कि इलाके की जनता कप्तान मीनू बैनीवाल के विकास कार्यों पर मुहर लगा रही है। इस दौरान काफी संख्या में बुजुर्ग, युवा कप्तान टीम की टीशर्ट पहने हुए नजर आए। Sirsa News
कप्तान ने तो इशारा ही किया
सिरसा की अनाज मंडी में हुई रैली के अंदर समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने गांव गांव जाकर कोई दौरा नहीं किया। बल्कि आवास पर लोगों से रैली में आने के लिए बातचीत ही की। उन्होंने केवल इशारा ही किया कि रैली में गृह मंत्री अमित शाह संदेश देंंगे। अगर वह गांव गांव जाकर लोगों को निमंत्रण देते तो रैली के लिए अनाज मंडी कुछ भी नहीं थी।
हजारों गाडिय़ों के काफिले साथ रवाना हुए समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल
चौपटा की अनाज मंडी से हजारों गाडिय़ों के काफिले के साथ समाजसेवी कप्तान मीून बैनीवाल रवाना हुए। इस दौरान सिरसा से चौपटा के बीच करीब 20 किलोमीटर तक गाडिय़ों का काफिला ही काफिला नजर आ रहा था। इस रैली में ऐलनाबाद हलका से सबसे अधिक भीड़ रही। इस रैली को लेकर हर तरफ समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की चर्चा रही।
ढोल नगड़ों के साथ चौपटा पहुंचे समर्थक
चौपटा की अनाज मंडी में ऐलनाबाद हल्का के अनेकों गांवों से सुबह के समय से ही लोग वाहनों में पहुंचने लगे। ढोल नगड़ों के बीच लोग पहुंचे। इस रैली में युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। समर्थक युवाओं ने कप्तान मीनू बैनीवाल की फोटो के साथ टी शर्ट पहनी हुई थी। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– आज से उत्तर व दक्षिण हरियाणा सहित दिल्ली एनसीआर में तूफान के साथ होगी बारिश