Haryana News: मोदी की मौजूदगी में नायब सैनी ने दूसरी बार ली हरियाणा के सीएम पद शपथ

Haryana News

Nayab Saini Oath Taking Ceremony: चंडीगढ़ (एजेंसी)। कल नायब सिंह सैनी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद आज गुरुवार, 17 अक्तूबर को नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। Haryana News

उक्त जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य नेताओं सहित भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पंचकूला पहुंचे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने समारोह पर रोक लगाने की याचिका खारिज की | Haryana News

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया। रिपोर्ट में शीर्ष अदालत के हवाले से बताया गया कि वह निर्वाचित सरकार को शपथ लेने से नहीं रोक सकती और याचिकाकर्ता पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी।

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नायब सिंह सैनी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सैनी के साथ 10 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली। क्योंकि हरियाणा सरकार में मुख्यमंत्री सहित 13 से अधिक सदस्य नहीं हो सकते। मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। Haryana News

Gold Price Today: सोने की कीमतों में लगातार उछाल! रिकॉर्ड स्तर पर जा सकती हैं कीमतें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here