18th Letter of Saint Dr. MSG: नये साल का पूज्य गुरु जी ने सभी साध-संगत को दिया ये बड़ा तोहफा, जल्दी देखें

Saint Dr. MSG Insan
18th Letter of Saint Dr. MSG: नये साल का पूज्य गुरु जी ने सभी साध-संगत को दिया ये बड़ा तोहफा, जल्दी देखें

18 वां रूहानी पत्र

हमारे प्यारे बच्चो, ट्रस्ट प्रबंधक सेवादारो व सेवादारो,
‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’
हमारे करोड़ों प्यारे बच्चो, आप सबको परम पिता शाह सतनाम जी दाता के अवतार महीने, MSG अवतार माह की करोड़ों बधाईयां व आशिर्वाद। नया साल भी शुरू हो रहा है। आप सबके लिए नए साल की बहुत-बहुत बधाई व आशिर्वाद। MSG अवतार माह व नया साल आप सबको अति शुभ हो व आपकी हर जायज मांग प्रमात्मा जल्द से पूरी करके आपका घर खुशीयों से भर दें। हमारे प्यारे बच्चो, हम हमेशा परमपिता जी वाली Body की, भजन की दो लाईनें सुनाया करते हैं जिन से सच्चे सौदे का सारा ज्ञान व असूल समझ आता है:-

‘‘इस जन्म में यह दो काम करो, एक नाम जपो और प्रेम करो। किसी जीव का दिल ना दुखाना कभी, मौत याद रखो मालिक से डरो।’’ प्यारी साध-संगत जी, आप सारे बहुत सेवा करते हैं और भंडारे के हर दिन खुशी व मस्ती से भरपूर रहते हैं। आप अगर यह चाहते हैं कि ये खुशीयां व मस्ती हर दिन बढ़ती रहे तो आप तीन वचनों पर पक्के रहो व दृढ़ यकीन, गुरु व गुरु वचनों पर भी रखोगे तो खुशीयां व मस्ती कई गुणा रोज बढ़ती जाएंगी। आप सबको हमने पहले भी कई बार कहा है व एक बार फिर से कह रहे है कि ‘आपके गुरु हम थे, हम हैं और हम ही रहेंगे व हम ही हैं। आपके आस पास कोई ‘मंदबुद्धि दिव्यांग घुम रहा हो तो उसका ईलाज करवाकर उसे उसके घर पहुँचाए। यह सेवा आप कर रहे हैं पर इसे और जोर से करें। ‘नर सेवा नारायण सेवा’ होती है।

आने वाले अवतार महीने MSG का व नए साल के पहले दिन पर आप सारे मिलकर मानवता भलाई का एक नया कार्य शुरू करे जी कि जिन गरीब परिवार में से मुखिए या एक ही बेटा या बेटी की नशे की वजह से मौत हो गई हो तो हम सब मिलकर, उनके घर जाएं व उनकी आर्थिक तौर पे मदद करके, उनका दुख बंटाया करेंगे। इस मुहिम का नाम होगा ‘सहारा ए इन्सां’ हाथ खड़े करें जी। जोर से नारा लगाएं जी। हाथ नीचे कर लें जी। जो सेवादार यह सेवा करेंगे परमपिता प्रमात्मा उनकी झोलियां अलग-2 खुशीयां देकर भर देंगे।

प्यारे बच्चो हम गुरु रूप में हर पल मालिक से आप सबके लिए, भण्डारे की खुशियां मांगते हुए कहते हैं कि भण्डारे में आपको ‘ई-स्पेशल’ खुशीयां मिलें। आशिर्वाद। सदा आपका MSG गुरू।
दासन दास, गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां
M
S
G
30.12.2023