ग्राम सभा की बैठक में मजदूरों ने लगाई शिकायतों की झड़ी

meeting of the Gram Sabha sachkahoon

कहा, काफी समय बीतने के बाद भी नहीं मिली मजदूरी

ओढां (सच कहूँ न्यूज)। गांव बप्पां ग्राम सचिवालय में ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम सचिव अमरदीप सैनी, सरपंच प्रतिनिधि अनूप चन्द, पंच ममता रानी सहित अन्य पंच व ग्रामीणों ने शिरकत की। ग्राम सभा की बैठक में गांव में मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। वहीं ग्रामीणों ने ग्राम सचिव के समक्ष अपनी शिकायतें रखी। सबसे ज्यादा शिकायतें मनरेगा के तहत कई वर्षों से मनरेगा मजदूरी न मिलने की रही। ग्रामीणों ने ग्राम सभा में गांव की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों द्वारा गांव व ढाणियों की सफाई सही तरीके से नहीं की जा रही। वहीं गांव के कई मोहल्लों में गंदे पानी की निकासी की समस्या हल करवाने की मांग की। मनरेगा मजदूरों ने पिछले समय से उनके खातें में मजदूरी न डाले जाने की शिकायत की। मनरेगा के तहत गांव के जोहड, पंचायतघर सहित गांव की सड़कों व गलियों की सफाई करवाने के लिए मांग की गई। गांव बप्पां में आयोजित ग्राम सभा की बैठक में मनरेगा मजदूरों की संख्या काफी तादाद में रही।

2 साल पहले किए हुए मनरेगा कार्य की नहीं मिली मजदूरी

मजदूर महिलाओं ने शिकायत करते हुए क हा कि उन्हें करीब 2 साल पहले किए हुए मनरेगा कार्य की मजदूरी नहीं मिली। जबकि उसके बाद किए गए काम की मजदूरी दे दी गई। मनरेगा मजदूरी महिला गुड्डी बाई ने बताया कि उसने 2 साल पहले नहर पुल पर काम किया था, लेकिन 6 दिन क ी मजदूरी आज तक नहीं दी गई। सरवती देवी, सोमा, परमजीत कौर, कुलदीप कौर, सुखप्रीत कौर, ने बताया कि उन्होंने भी मनरेगा के तहत 2 साल पहले कार्य किया था, लेकिन आज तक 4 से 7 दिन तक के पैसे नहीं दिए गए। मनरेगा मजदूर सुमन, कृष्णा, सुखप्रीत कौर, कांता देवी, ममता रानी ने बताया कि कई बार सरपंच व अधिकारियों से उन्हें मजदूरी दिए जाने की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।