पांच लाख लोगों को रोजगार के मौके उपलब्ध कराना है
नई दिल्ली (एजेंसी)। राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में कल से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से ‘हुनर हाट’ लगाया जायेगा जो 27 नवम्बर तक चलेगा। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी हुनर हाट का औपचारिक उद्घाटन 15 नवम्बर को करेंगे । अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा दस्तकारों और शिल्पकारों को बाजार मुहैया करने के मिशन के तहत देश के विभिन्न भागों में आयोजित हुनर हाट की श्रृंखला में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में भी इसे लगाया जा रहा है।
नकवी ने आज को कहा कि उनके मंत्रालय की ओर से देश भर में लगाये जा रहे हुनर हाट , दस्तकारों औरशिल्पकारों का ‘एम्पावरमेंट-एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज’ साबित हो रहे है। पिछले एक साल में हुनर हाट एक लाख 50 हजार से ज्यादा कारीगरों, दस्तकारों, शिल्पकारों एवं उनसे जुड़े लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने में सफल रहे हैं। उनका लक्ष्य हुनर हाट के माध्यम से 2019 तक लगभग पांच लाख लोगों को रोजगार के मौके उपलब्ध कराना है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।