अधिक मुनाफे के लालच में दो लोगों ने गंवाए 82 लाख से अधिक रुपये

Ludhiana News
Ludhiana News: अधिक मुनाफे के लालच में दो लोगों ने गंवाए 82 लाख से अधिक रुपये

फेसबुक पर घूम रही एड पर क्लिक करना पड़ा महंगा

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana News: महानगर लुधियाना के दो लोगों को अधिक मुनाफे का लालच इस कदर भारी पड़ गया कि शातिर दिमाग लोगों ने दोनों को अपने झांसे में लेकर उनसे 82 लाख से अधिक की राशि ठग ली। शिकायतें मिलने पर जिला लुधियाना की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। Ludhiana News

थाना साईबर में शिकायत देते बलजीत सिंह निवासी लुधियाना ने बताया कि 14 अगस्त 2024 को उसने फेसबुक पर एक ऐड देखी। ज्यों ही उसने इस एड पर क्लिक किया तो तुरंत उसका नंबर ‘आईईएफ ग्रो टूगैदर-99’ नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप में एड हो गया। ग्रुप में एडमिन ने शामिल लोगों को शेयर मार्केट में इन्वैस्ट करने के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच दिया। Ludhiana News

शातिर दिमाग ग्रुप एडमिन के झांसे में आकर उसने भी विभिन्न तारीखों को कुल 22 लाख 18 हजार 103 रूपये ग्रुप एडमिन को ट्रांसफर कर दिए लेकिन कुछ समय बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद तुरंत पीड़ित ने थाना साईबर में 2 नवम्बर को शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने बलजीत सिंह के बयानों के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर है। जांच अधिकारी जीतू कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरु कर दी है।

वहीं दूसरे मामले में थाना डिवीजन नम्बर 8 की पुलिस ने अमित गुप्ता, निवासी सिविल लाईन लुधियाना की शिकायत पर एम/एस राजन कॉम सैल्यूशन उड़ीसा व एमआर एमडी अरसलान, निवासी इलाहाबाद सहित 11 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अमित गुप्ता के मुताबक आरोपियों ने साजिश के तहत पैसे इन्वैस्ट करने संबंधी लालच देकर उससे 60 लाख रुपये हासिल कर लिए लेकिन उसे कोई मुनाफा नहीं दिया। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– अनुसूचित जातियों के लिए 30.35 करोड़ रुपये की राशि जारी: डॉ. कौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here