मुठभेड़ में गौ-तस्कर के पैर में लगी पुलिस की गोली

Kairana
Kairana मुठभेड़ में गौ-तस्कर के पैर में लगी पुलिस की गोली

कैराना। मुठभेड़ के दौरान एक गौ-तस्कर पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने गौ-तस्कर के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, कटान के उपकरण व एक जिंदा गोवंश बरामद होने का दावा किया है। वहीं, गौ-तस्कर का एक साथी फरार होने में कामयाब रहा।

एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार अलसुबह कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे के कैराना-अलीपुर मार्ग पर स्थित बंबा पुलिया के पास गौ-तस्कर प्रतिबंधित पशु कटान की तैयारी में है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुठभेड़ के दौरान एक गौ-तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में गौ-तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में घायल गौ-तस्कर के कब्जे से 315 बोर का एक अवैध तमंचा, 02 जिंदा कारतूस, एक खोखा, कटान के उपकरण व एक जिंदा गोवंश बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी का नाम अंसार निवासी मोहल्ला छड़ियान कस्बा कैराना बताया गया है। आरोपी के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। वहीं, उसके फरार साथी की भी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।