वाद-विवाद प्रतियोगिता में ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने की ली शपथ

Jaipur News
वाद-विवाद प्रतियोगिता में ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने की ली शपथ

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय कन्या महाविद्यालय, विद्याधर नगर, जयपुर में आज दिनांक 12 जुलाई 2024 को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.अलका त्रिपाठी के निर्देशन में अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्राओं ने जलवायु परिवर्तन में युवाओं की भूमिका पर अपने सुझाव दिये और बताया कि कैसे जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया के लिए एक प्रमुख मुद्दा बन चुका है। जिसमें विषय के पक्ष में प्रथम स्थान पर बी. ए.तृतीय वर्ष की छात्रा नूतन शर्मा और विपक्ष में प्रथम स्थान पर बी. ए.तृतीय वर्ष की छात्रा ज्योति रही। Jaipur News

प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने बताया कि कैसे पूरा विश्व जलवायु परिवर्तन में युवाओं की भूमिका को लेकर सजग है। उन्होंने यह भी कहा कि यह हमारी तरफ़ से एक छोटा सा प्रयास है जलवायु परिवर्तन पर बात करने का, समझने का और सीख लेने का। कहते है न परिवर्तन की शुरूआत ख़ुद से ही होती है इसलिए हम शपथ लें कि हम जलवायु परिवर्तन को कम करने में ज़्यादा से ज़्यादा अपना योगदान देंगे। Jaipur News

वाद-विवाद प्रतियोगिता के बाद छात्राओं ने महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया और शपथ ली कि हम ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगायेंगे और उनकी रक्षा करेंगे। इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी संगीता धोजक ने विजेता छात्राओं को बधाई दी व कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ सुमन ढाका, डॉ मधुलिका सिंह, वीरेंद्र वर्मा व पंकज कुमारी उपस्थित रहे। Jaipur News

Agnipath scheme : अग्निपथ योजना को लेकर सरकार की आई बड़ी अपडेट!