पीजीआई के यूजी हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला था शव
-
परिजनों का आरोप आत्महत्या नहीं हत्या
रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। डेंटल सर्जन की मौत (Dental Surgeon Death) के मामले में परिजनों ने डॉ. अम्बेडकर चौक पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने। परिजनों का कहना है कि डेंटल सर्जन ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या कर शव फंदे पर लटकाया गया है। इस दौरान परिजनों व पुलिस के बीच जमकर कहासुनी भी हुई। रोड जाम के चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों का रूट डायवर्ट कर उन्हें निकाला गया। परिजन मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। दरअसल राजेन्द्र नगर निवासी देवेन्द्र पीजी के एंट्रेस एग्जाम की तैयारी करने के लिए पीजीआईएसएस की लाइब्रेरी में आता था। साथ ही डेंटल कॉलेज में प्रेक्टिस भी कर रहा था। लाइब्रेरी में आते हुए अक्सर पीजीआई के यूजी हॉस्टल में अपने जूनियर छात्रों के पास आता जाता था। मंगलवार शाम को हॉस्टल के कमरे में देवेन्द्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला। पुलिस को मौके से दो पेज के सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें देवेन्द्र ने एक युवती व युवक (Dental Surgeon Death) का भी जिक्र किया था।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस बारे में परिजनों को भी सूचित किया। परिजन तुंरत मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर संदेह जताते हुए कई सवाल उठाए। परिजनों का कहना है कि देवेन्द्र ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या कर शव (Dental Surgeon Death) को फंदे पर लटकाया गया। बुधवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में डाक्टरों की टीम ने देवेन्द्र के शव का पोस्टमार्टम किया। परिजनों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि पुलिस ने जल्दबाजी में उन्हें बिना बताए ही शव का पोस्टमार्टम करवाया है, जबकि उनकों इस बारे में सूचना तक नहीं दी।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है। परिजनों ने विरोध स्वरूप डॉ. अम्बेडकर चौक पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे पर परिजन सड़क पर डटे रहे। बाद में जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को उचित जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजनों ने जाम खोल दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।