5 लाख रूप्ये की रिश्वत लेने के मामले में एसीबी की टीम ने आरोपी डा. रवि विमल के फलैट से बरामद किए एक करोड़ 2 लाख रूपये, अनुसंधान जारी

Chandigarh News
Bribe: बिजली बोर्ड का हेड कैशियर 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

आरोपी डॉक्टर को आज न्यायालय में किया गया पेश, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया | Chandigarh News

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Bribery Case: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की करनाल टीम द्वारा 26 सितंबर को रिश्वत के मामले में पकड़े गए आरोपी डा. रवि विमल को आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले में छानबीन के दौरान आरोपी डॉक्टर के पंचकूला के अमरावती स्थित फलैट से एक करोड़ 2 लाख रूपये की राशि बरामद की गई है। अनुसंधान जारी है। Chandigarh News

इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एसीबी करनाल की टीम द्वारा पकड़े गए आरोपी डा. रवि विमल की निशानदेही पर देर सांय आरोपी के घर की तलाशी ली गई। इस दौरान आरोपी के घर से एक करोड़ 2 लाख रूप्ये की राशि बरामद की गई है। इस मामले में आरोपी डॉक्टर से पूछताछ की जा रही है कि उसके पास यह राशि कहां से आई और इस मामले में और कितने लोग शामिल है। एसीबी की टीम द्वारा अलग-2 एंगल से जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि डा रवि विमल जिला पंचकूला में आयुष्मान भारत योजना के डिप्टी सीईओ के पद पर कार्यरत था। एसीबी की टीम को करनाल के एक निजी अस्पताल के संचालक से शिकायत प्राप्त हुई कि आरोपी डा. रवि विमल आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध उसके अस्पताल का सस्पेशन रद्द करने के बदले में 10 लाख रूप्ये की रिश्वत की मांग कर रहा है जिसमें से 5 लाख रूप्ये की राशि देने की बात तय हुई जिसे लेते हुए एसीबी करनाल की टीम ने आरोपी को रंगे हाथो गिरफतार कर लिया। इस मामले में सभी तथ्यों का विश्लेषण करते हुए इसकी जांच की जा रही है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– Delhi CAQM reprimanded: प्रदूषण एवं पराली जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई दिल्ली वायु गुणवत्ता पैनल को फटकार