ब्लॉक स्तरीय नामचर्चायों में बजा राम-नाम का डंका

In the block level nominations, the name Rama-named Dunka

हजारों की तादाद में साध-संगत हुई गुरु की महिमा में मस्त, आश्रम में अनुयायियों ने किया श्रमदान

  •  साध-संगत को ऐलोवेरा के लाभों बारे दी सूचना

बुधरवाली/सादुलशहर।  डेरा सच्चा सौदा सरसा के मौजपुर धाम बुधरवाली आश्रम में पंजाब व राजस्थान राज्य के जिला फाजिल्का, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अबोहर के विभिन्न ब्लॉकों की संयुक्त रूप से नामचर्चा का आयोजन रविवार को किया गया। इस दौरान कविराज अमित केसरीसिंहपुर, राहुल श्रीगंगानगर, मथुरादास अबोहर, सुभाष छापांवाली, राकेश इन्सां, अबोहर, विनोद खुइयां सरवर, अविनाश इन्सां आदि भाइयों ने डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रन्थों के माध्यम से गुरु की महिमा का गुणगान शब्द बोलकर व संत महात्माओं की शिक्षाओं का वर्णन करके किया गया। ब्लॉक भंगीदास दास साजन इन्सा ने डेरा सच्चा सौदा की हिदायतें व नियमों के विवरण की जानकारी दी। डेरा सच्चा सौदा की मर्यादा के बारे में बताया गया।

आश्रम में साध-संगत ने श्रमदान कर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं का अनुसरण किया। इस मौके पर आश्रम में परमात्मा की भक्ति व आश्रम में हजारों की तादाद में साध-संगत का श्रमदान भीषण गर्मी व लू के चलते अपने गुरु के प्रति पूर्ण विश्वास डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों द्वारा दर्शाता नजर आया। नामचर्चा में सरसा दरबार से सच एलोवेरा के गुणों के बारे में गुर अजीज व श्री गुरुसरसर मोडिया के सार्वजनिक अस्पताल में 17 जुलाई को स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लगने वाले नि:शुल्क विशाल मैडिकल जांच शिविर की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। नामचर्चा के पश्चात सादुलशहर ब्लॉक की ओर से कुछ परिवारों को राशन वितरण किया गया। नामचर्चा के पश्चात साध-संगत द्वारा पंक्तियों में लगकर लंगर भोजन ग्रहण किया गया। इस मौके पर स्टेट सदस्य, जिला समिति सदस्य, ब्लॉक समिति सदस्य शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग, बुजुर्ग समिती, छायावान समिति, लंगर वितरण समिति, पानी वितरण समिति, ट्रैफिक समिति आदि अन्य समितियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

श्रीगंगानगर। स्थानीय नामचर्चा घर में ब्लॉक की नामचर्चा धूमधाम से सम्पन्न हुई। इस अवसर पर 15 मैंबर सेवादारों ने विनती का भजन बोलकर नामचचर्चा में पहुंची साध-संगत को निहाल किया। इसके अलावा अनेक कविराजों ने भजन बोले व पूज्य गुरु जी द्वारा फरमाये गए अनमोल वचनों को स्पीकर के माध्यम से सुनाया गया व जरूरतमंद परिवारों को राशन भी दिया गया। इस अवसर पर एलोवेरा के बारे में गुण बताये गए व एलोवेरा सेवन करने से दूर होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी।

फेफाना। डेरा सच्चा सौदा के स्थानीय नामचर्चा घर में नामचर्चा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर नोहर, रामसरा, मलवानी, पदमपुरा, चारनवासी रतनपुरा, जसाना, सोनड़ी, भोगराना से सैंकड़ों की संख्या में आसपास की साध-संगत ने भाग लिया। इस दौरान ब्लॉक भंगीदास राजेश कुमार ने पवित्र लगाकर नामचर्चा की शुरूआत की। जिसके पश्चात विनती का शब्द रामकरन रतनपुरा, लिखमाराम, चिमनलाल, रामचंद्र ने शब्दवाणी कर भक्तिमय वातावरण बना दिया। मास्टर जगदीशचंद्र ने पवित्र ग्रन्थ में से संतों के वचन पढ़कर सुनाये। अंत में सच कहूँ एजेंसी होल्डर प्रेम कुमार ने इस दौरान पहुंची साध-संगत को परमार्थ करने व डेरा सच्चा सौदा द्वारा 133 मानवता भलाई के कार्यांे पर चलने व सच कहूँ को घर-घर लगवाने के लिये प्रेरित किया।

खाजूवाला। स्थानीय ब्लॉक की नामचर्चा बलवीर इन्सां के निवास स्थान 3 पीएचएम खाजूवाला में धूमधाम से सम्पन हुई। इस दौरान 15 मैंबर महेंद्र इन्सां ने नारा लगाकर नामचर्चा की कार्यवाही शुरू हुई। कविराज भाइयों में रामकुमार इन्सां, श्योपत इन्सां, जगजीत इन्सां, बलदेव इन्सां, राकेश इन्सां, दिनेश इन्सां, तेजसिंह इन्सां, रमेश इन्सां, जगदीश इन्सां, जसकरण इन्सां व बलवीर इन्सां ने मालिक के नाम का गुणगान सुनाया। व्याख्या की सेवा प्रेमी कृष्ण वर्मा ने निभाई। इस दौरान प्रेमी जगदीश15 मैंबर ने मानवता भलाई के कार्यो को बढ़ चढ़कर करने को प्रेरित किया। खाजूवाला ब्लॉक की श्री अनहदपुर धाम कोलायत में 20 जुलाई को सेवा की शिफ्ट है। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा सेवादारों को दरबार पहुंचने का आह्वान किया। सभी साध-संगत ने दोनों हाथ उठाकर सहमति जताई। आगामी नामचर्चा दिनांक 12 जुलाई को प्रेमी बलदेव सिंह इन्सां के निवास स्थान 17केवाईडी में होगी। इस नामचर्चा की सूचना 15 मैंबर प्रेमी किशन इन्सां ने दी।

कोटा। शाह सतनामजी दयापुर धाम बूंदी रोड कोटा पर बने डेरा सच्चा सौदा आश्रम में ब्लॉक की नामचर्चा में रविवार को बड़ी तादाद में साध-संगत पहुंची। राजेन्द्र सिंह हाड़ा के अनुसार इस मौके पर राजनीतिक विंग के 45 मेम्बर जिम्मेवार सम्पूर्ण सिंह एवं राजाराम इन्सां भी पहुुंचे तथा उन्होंने साध-संगत को पूजनीय गुरूजी द्वारा किये गये वचनों के बारे में स्मरण करवाया व एकता के सूत्र में बंधे रहकर पूरी ताकत से सेवा एवं सुमिरन करने की बात कही। इस अवसर पर नामचर्चा दौरान ओबीडी की सेवा में भाई व बहनें अपनी लगातार सेवाएं देते रहे। कोटा में विगत एक माह से लगातार बरसात जारी रहने के बाद भी साध-संगत लगातार आश्रम पर पहुंचती रही।

  • 40 जरूरतमंद परिवारों को किया राशन वितरित

श्रीगंगानगर। स्थानीय पदमपुर रोड पर स्थित नामचर्चा में आयोजित नामचर्चा के दौरान 40 अति जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया गया। इस अवसर पर विंग सदस्य सौरभ इन्सां ने बताया कि ब्लॉक श्री गंगानगर की साध-संगत द्वारा हर माह के पहले रविवार को गरीब परिवारों को राशन दिया जाता है और सारी साध-संगत इस सेवा में तन-मन-धन से सहयोग करती है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।