Wheelchair Cricket T20: सरसा में दिव्यांग लगाएंगे चौके-छक्के, व्हीलचेयर पर बैठ कर करेंगे बॉलिंग-फील्डिंग

Haryana News
Wheelchair Cricket T20: सरसा में दिव्यांग लगाएंगे चौके-छक्के, व्हीलचेयर पर बैठ कर करेंगे बॉलिंग-फील्डिंग

जेसीडी में होंगे व्हीलचेयर क्रिकेट टी-20 मैच आज से

Wheelchair Cricket T20: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया द्वारा दो दिवसीय इंडिया व्हीलचेयर क्रिकेट टी-20 मैच जेसीडी में खेला जाएगा। टी-20 मैच इंडिया ए व इंडिया बी की टीम के बीच होगा। हरियाणा में पहली बार सरसा जिले में हो रही दिव्यांगों की टी-20 सीरिज में पूरे भारत के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जो खिलाड़ी इस सीरिज में बेस्ट खेलेंगे उन्हें चयनित किया जाएगा। नेपाल के साथ होने वाले मैच में चयनित खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। Haryana News

मीडिया से रूबरू होते हुए इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान वीर संधू व हरियाणा जीप क्लब से डॉ. वरूण गोदारा ने बताया कि जननायक चौ. देवीलाल विद्यापीठ में दो दिवसीय टी-20 मैच वीरवार से खेला जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 10 बजे होगा। जिसका शुभारंभ शहर के दिव्यांगजन ही करेंगे। उन्होंने बताया कि टीम इससे पहले बड़े टूर्नार्मेंट बड़े शहरों दिल्ली, मुम्बई, बैंगलोर, हैदराबाद सहित मैट्रो सिटी में खेलती आई है। लेकिन हरियाणा में पहली बार सरसा में यह सीरिज खेली जाएगी। Sirsa News

वीरवार को व्हीलचेयर पर बैठकर बॉलिंग, बैटिंग, फिल्डिंग, कीपिंग करते खिलाड़ी नजर आएंगे। इसके अलावा सभी रूल आईसीसी की तर्ज पर होंगे। इंडिया ए व इंडिया बी की टीमों में हरियाणा, पंजाब, केरल, जम्मू-कश्मीर के भी खिलाड़ी शामिल है। यह पहला मौका है कि सरसा में इंडिया की दोनों टीमें जेसीडी के मैदान में उतरेंगी और मैच खेलेंगी। व्हील चेयर पर क्रिकेट खेलते हुए दिव्यांग साबित कर देंगे की क्रिकेट के मैदान में वे भी कोहली और रोहित से कम नहीं है।

सरसा-फतेहाबाद के दो प्लेयर इंडियन टीम में खेल रहे | Haryana News

वीर सिंह संधू ने बताया कि सरसा से पांच-छह प्लेयर स्टेट को रिप्रजेंट करते हैं। डिंग रोड से सुखवंत सिंह व फतेहाबाद के दैयड़ गांव के राजेश वर्मा इंडियन टीम में भी खेलते हैं। वह भी इस टूर्नामेंट में शामिल होंगे। संधू ने बताया कि हरियाणा के ही व्हीलचेयर क्रिकेटर संदीप कुंडू का बेहतर प्रदर्शन है। Haryana News

फिर उठा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर की मौत का मामला, बढ़ेंगी आदित्य ठाकरे की मुश्किलें